भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देगी आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक, 6 सितंबर को होगी लॉन्च
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। देश में इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। कंपनी इस कार को 6 सितंबर, 2022 को लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी के E-GMP प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यह कार पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे लेटेस्ट वर्जन को भारत लाया जा रहा है।
आकर्षक V-शेप डिजाइन में आएगी कार
भारत में हुंडई आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। फ्यूचरिस्टिक दिखने वाली इस EV में एक नए डैशबोर्ड के साथ ग्रे इंटीरियर मिलेगा, जिसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है। SUV में शार्प लाइन और छिपी हुई LED हेडलाइट्स के साथ फ्रंट बंपर पर एक आकर्षक V-शेप डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) को भी शामिल किया गया है।
सिंगल चार्ज में चलेगी 481 किलोमीटर
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौजूद इस मॉडल को हुंडई के इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) के BEV आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। यह 58kWh और 72.6kWh की दो बैटरी पैक विकल्प के साथ आती है। ड्राइविंग रेंज की बात करें तो आयोनिक-5 एक बार चार्ज करने पर 481 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, इसमें एक 77.4kWh की पावरफुल बैटरी को भी शामिल किया जा सकता है।
अपडेटेड आयोनिक-5 में मिलेंगे ये फीचर्स
भारत में हुंडई आयोनिक-5 को अपडेट करके लॉन्च किया जाएगा। इसमें एक नई बैटरी कंडीशनिंग की सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा बैटरी के तापमान को ऑटोमैटिक रूप से अनुकूलित करने में मदद करेगी। इसके अतिरिक्त अपडेट के रूप में राइडर कम्फर्ट, बॉडी कंट्रोल, हैंडलिंग और रियर-एक्सल की प्रतिक्रिया में सुधार के लिए स्मार्ट फ्रीक्वेंसी डैम्पर्स को शामिल किया गया है। वहीं, डिजिटल रियर व्यू मिरर और डिजिटल साइड मिरर को भी अपडेट प्राप्त हुए हैं।
क्या होगी इस कार की कीमत?
हुंडई की ऑल-इलेक्ट्रिक SUV आयोनिक-5 की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। इसकी कीमत 30 से 40 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला आने वाली टेस्ला की मॉडल-3 और मॉडल-Y, फोर्ड मस्टैंग मेक-E और फॉक्सवैगन ID कार से होगा।
हुंडई आयोनिक-6 भी पेश कर चुकी है कंपनी
पिछले महीने कंपनी ने एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कार हुंडई अयोनिक-6 से पर्दा उठाया था। हुंडई ने इसे इलेक्ट्रिक स्ट्रीमलाइनर' के रूप में पेश किया था। इस SUV को 12 रंगों के विकल्प में लाया जाएगा। इस कार को ऐरोशेप डिजाइन मिला है, जो EV को हाई-स्पीड के दौरान भी संतुलन प्रदान करेंगी। इसका मुकाबला टेस्ला मॉडल-3 से होगा। कंपनी की मानें तो यह फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी और सिंगल चार्ज में 610 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।