BMW M3 CS सेडान कार का लिमिटेड एडिशन मॉडल हुआ लॉन्च, केवल 1,000 यूनिट्स ही बनेंगी
लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने अपनी BMW M3 CS सेडान कार का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे अमेरिका में लॉन्च किया है और कंपनी इसकी केवल 1,000 यूनिट्स ही बनाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कुछ यूनिट्स भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती हैं। इस गाड़ी को खास ग्रीन पेंट स्किम मिला है। M3 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो इनलाइन-6 इंजन के साथ आती है। आइये इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
कैसा है नई BMW M3 का डिजाइन?
2024 BMW M3 CS का लुक इसके स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही है। इसमें लंबा और तराशा हुआ बोनट, एक बड़ी किडनी ग्रिल, चौड़े एयर डैम, फ्रंट एयर स्प्लिटर, स्लोपिंग रूफलाइन और पीले रंग के DRL के साथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इस लिमिटेड एडिशन मॉडल में खास हल्के फोर्ज्ड M अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो खास मिक्स्ड मेटल से बने हैं। पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और एक डिफ्यूज़र भी दिया गया है।
ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आएगी गाड़ी
नई BMW M3 CS में 3.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-सिक्स इंजन दिया गया है, जो 543hp की अधिकतम पावर और 650Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को एक्टिव M डिफरेंशियल और एक्सड्राइव ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 8-स्पीड M स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि यह गाड़ी 313 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।
इन फीचर्स से लैस है नई BMW M3 CS
अंदर की तरफ 2024 BMW M3 में एक स्पोर्टी और आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें कार्बन फाइबर ट्रिम्स के साथ प्रीमियम डैशबोर्ड, मेरिनो लेदर अपहोल्स्ट्री, M कार्बन बकेट सीट, काले-रंग का हेडलाइनर, और CFRP पैडल शिफ्टर्स के साथ M अलकेन्टारा स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग भी दिए गए हैं।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
अमेरिका में नई BMW M3 CS को 96.78 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत थोड़ी अधिक होगी। इसकी डिलीवरी इसी साल मार्च से शुरू होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
BMW ने इसी महीने भारत में अपनी BMW X7 SUV का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इस गाड़ी को दो वेरिएंट्स xड्राइव 40i M स्पोर्ट और xड्राइव 40d M स्पोर्ट्स में उतारा है। इसमें लेटेस्ट तकनीक के साथ ट्वीक्ड केबिन मिला है। इस गाड़ी में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 3.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प भी उपलब्ध है। इसे 1.22 करोड़ रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।