Page Loader
ऑडी Q3 स्पोर्टबैक कूपे कार भारत में हुई लॉन्च, कीमत 51 लाख रुपये से भी अधिक  
ऑडी Q3 स्पोर्टबैक कूपे कार भारत में हुई लॉन्च (तस्वीर: ऑडी)

ऑडी Q3 स्पोर्टबैक कूपे कार भारत में हुई लॉन्च, कीमत 51 लाख रुपये से भी अधिक  

लेखन अविनाश
Feb 13, 2023
03:17 pm

क्या है खबर?

जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी Q3 स्पोर्टबैक कूपे कार लॉन्च कर दी है। यह सिंगल फुली-लोडेड ट्रिम में सामने आई है। इस लग्जरी कार को आकर्षक लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आरामदायक केबिन मिला है। इसमें 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 187.4hp की अधिकतम पावर जनरेट करता है। परफॉरमेंस के मामले में यह मौजूदा Q3 से बेहतर है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

लुक

ऑडी Q3 स्पोर्टबैक कूपे कार को मिला है आकर्षक लुक

ऑडी Q3 स्पोर्टबैक कार में स्लोपिंग रूफलाइन, लंबा बोनट, नए डिजाइन का ब्लैक आउट ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलाइट्स, चौड़े एयर डैम और LED टेललाइट्स दिए गए हैं। इसके किनारे काले बी-पिलर, इलेक्ट्रिकल ORVMs और मल्टी-स्पोक 18-इंच अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं। डायमेंशन की बात करें तो यह कार 4518mm लंबी और 1843mm चौड़ी है। इसे टर्बो ब्लू, नवरारा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, माइथोस ब्लैक और क्रोनोस ग्रे रंग के विकल्प में उतारा गया है।

इंजन

मात्र 7.3 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ती है यह कार

पावरट्रेन की बात करें तो Q3 स्पोर्टबैक में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 187hp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही ट्रांसमिशन के लिए इसमें 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स भी है। यह कार मात्र 7.3 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। साथ ही भारत में यह गाड़ी ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस है ऑडी Q3 स्पोर्टबैक 

फीचर्स की बात करें तो ऑडी Q3 स्पोर्टबैक में सनरूफ, ऑडी साउंड सिस्टम, ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस, वायरलेस चार्जिंग, ऑडी फोन बॉक्स लाइट, पार्किंग एड प्लस और रियर-व्यू कैमरा, ऑडी ड्राइव सेलेक्ट और एंबियंट लाइटिंग दिए गए हैं। इसमें फुल डिजिटल ऑडी वर्चुअल कॉकपिट और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल उपलब्ध है। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल, रिवर्स पार्क गाइड, ड्राइवर असिस्ट और ब्रेक असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं।

जानकारी

क्या है इस गाड़ी की कीमत?

भारत में नई ऑडी Q3 स्पोर्टबैक को 51.43 लाख (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी पर पांच साल की वारंटी दी जा रही है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। Q3 स्टैंडर्ड मॉडल की शुरूआती कीमत 44.89 लाख रुपये है।

न्यूजबाइट्स प्लस

 1910 में स्थापित हुई ऑडी कंपनी 

ऑडी को अगस्त होर्श द्वारा 19वीं शताब्दी में स्थापित किया गया था और कंपनी ने 1910 में अपनी पहली ऑडी टाइप A स्पोर्ट फैटन कार लॉन्च की थी, जिसने स्पोर्ट्स इवेंट में सफलता प्राप्त की। ऑडी के चार इंटरलॉकिंग रिंग्स लोगो चार ऑटोमोबाइल निर्माताओं, ऑडी, DKW, हॉर्श और वांडरर के विलय का प्रतीक है। वर्तमान में ऑडी दुनियाभर के 100 से अधिक देशों में अपनी सेडान, स्पोर्ट्स कार, SUV और इलेक्ट्रिक कारों को बेचती है।