अगले साल आने वाली हैं हुंडई की ये बेहतरीन गाड़ियां, जानिए इनके फीचर्स
हुंडई उन गिने-चुने कार निर्माताओं में से है जो भारतीय कार बाजार को अच्छी तरह से समझते हैं। 2021 में कंपनी ने कोई नई कार भारत में लॉन्च नहीं की है। हालांकि, हुंडई ने अपनी मौजूदा लाइन-अप को अपडेट किया है। अगले दो वर्षों में हुंडई कुछ नई कार लॉन्च करने की योजना बना रही है। बता दें कि 2028 तक कंपनी देश में छह इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है। आइये, इनके बारे में जानते हैं।
हुंडई कोना EV
हुंडई 2022 की शुरुआत में भारतीय बाजार में कोना EV के फेसलिफ़्टेड वर्जन को लॉन्च करने वाली है। कार को मैकेनिकल बदलावों के साथ अपडेटेड डिजाइन और केबिन के साथ लॉन्च किया जाएगा। SUV को नई क्लोज्ड ग्रिल के साथ आकर्षक डिजाइन में पेश किया जाएगा। इसमें नए डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) और हाई-टेक इनर बेजल के साथ नए शार्प हेडलैम्प्स दिए जाएंगे। इसमें वर्टिकल एयर-इनलेट के साथ नए लोअर बंपर, रियर बंपर, नए टेललैंप्स उपलब्ध होंगे।
नई हुंडई MPV
मारुति सुजुकी अर्टिगा को टक्कर देने के लिए हुंडई कॉम्पैक्ट MPV स्पेस में प्रवेश करने की योजना बना रही है। नई हुंडई कॉम्पैक्ट को क्रेटा के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसके इंजन विकल्पों के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल और 1.5-लीटर का डीजल इंजन मिल सकता है जो क्रमशः 145Nm और 250Nm के टॉर्क के साथ 113bhp की पावर जनरेट करेगा।
हुंडई टक्सन SUV
हुंडई ने अपनी आगामी टक्सन SUV की टेस्टिंग शुरू कर दी है। एक्स्ट्रा फीचर्स के रूप में बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटो AC, हीटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और होने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चौथी पीढ़ी की टक्सन को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। डिजाइन की बात करें तो इसमें उभरी हुई फ्रंट विंडशील्ड, 18-इंच ड्यूल-टोन व्हील्स के साथ स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च, स्लोपिंग रूफलाइन और शार्पर बॉडी पैनल मिल सकता है।
हुंडई टक्सन SUV
कार निर्माता कंपनी हुंडई की फुली इलेक्ट्रिक कार आयोनिक-5 जल्द ही भारत में दस्तक दे सकती है। आयोनिक-5 के एक मॉडल को चेन्नई की सड़कों पर टेस्टिंग करते देखा गया है। हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं है, पर अनुमान है कि यह अगले साल तक लॉन्च हो जाएगी। यह कार 58kWh और 72.6kWh के दो बैटरी विकल्प के साथ आती है, जो 301bhp की पावर और 605Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
2022 हुंडई क्रेटा को कंपनी की 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लैंग्वेज के बेस पर बनाया गया है। कार में LED हेडलैंप के साथ 'पैरामीट्रिक ज्वेल' ग्रिल, नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर, एक मस्कुलर बोनट, डिजाइनर एयर डैम, रूफ रेल और अपडेटेड अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। 2022 हुंडई क्रेटा को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो 115hp की पावर और 144Nm का टार्क जनरेट करता है।