नए अवतार में लॉन्च हुई हुंडई वेन्यू N-लाइन, 60 से अधिक कनेक्टिविटी फीचर्स से है लैस
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी वेन्यू N-लाइन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट्स N6 और N8 में लॉन्च किया गया है। मौजूदा मॉडल की तुलना में इसमें कई बदलाव किये गए हैं। इसमें 60 से अधिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसे तीन ड्यूल टोन रंगों- ब्लैक रूफ के साथ थंडर ब्लू, ब्लैक रूफ के साथ पोलर वाइट, ब्लैक रूफ के साथ शैडो ग्रे के विकल्प में देश में उतारा है।
कैसा है नई हुंडई वेन्यू N-लाइन का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो मौजूदा वेन्यू की तुलना में नए N-लाइन मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें मस्कुलर हुड, डार्क क्रोम ग्रिल, रेड एक्सेंट के साथ नए डिजाइन के किए गए बंपर, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स और चौड़े एयर डैम दिए गए हैं। SUV में रूफ रेल्स, इलेक्ट्रॉनिक ORVMs और नए अलॉय व्हील उपलब्ध हैं। वहीं, पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललाइट्स और डुअल एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं, जो इसे बेहद ही दमदार लुक प्रदान करते हैं।
मिलेगा 1.0-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन
कंपनी ने नई वेन्यू N-लाइन में तीन सिलेंडर वाला 1.0-लीटर कप्पा टर्बो-चार्ज पेट्रोल इंजन को शामिल किया है। यह इंजन 120PS की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 7-स्पीड मैन्युअल ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। साथ ही इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स- नार्मल, ईको और स्पोर्ट्स भी दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें 20 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
हुंडई वेन्यू N-लाइन के केबिन में भी बड़े अपडेट्स किए गए हैं। इसमें ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स को शामिल किया गया है। इसमें पहले से ज्यादा आरामदायक 5-सीटर केबिन है, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल सहित 60 से अधिक कनेक्टिव फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट है, जिसे कंपनी ने होम-टू-कार (H2C) नाम दिया है।
क्या है इस कार की कीमत?
भारतीय बाजार में नई हुंडई वेन्यू N-लाइन को 12.16 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी, आप 21,000 रुपये देकर इसे नजदीकी शोरूम या कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
हुंडई वेन्यू की बिक्री की बात करें तो इसने लॉन्च होने के महज छह महीनो में ही 50,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया था। 15 महीनों में वेन्यू की एक लाख यूनिट्स, 25 महीनों में दो लाख यूनिट्स और 31 महीनों में 2.5 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई। लॉन्च से लेकर जुलाई, 2022 तक कंपनी ने वेन्यू की कुल 3.2 लाख यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें लगभग 2.2 लाख पेट्रोल और एक लाख डीजल वेरिएंट शामिल हैं।