ये है सोलर पावर से चलने वाली दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक SUV 'हंबल वन'
कैलिफोर्निया स्थित स्टार्टअप हंबल मोटर्स ने ने 'हंबल वन' नाम की एक कॉन्सेप्ट कार को पेश किया है जो अपने आप में अनोखी है। यह कॉन्सेप्ट कार अपनी इलेक्ट्रिक मोटर के लिए बिजली उत्पन्न करने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करती है जो कार को लगभग 96 किमी की रेंज प्रदान कर सकता है। हंबल का मानना है कि सौर ऊर्जा से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहन कार्बन उत्सर्जन से निपटने में अगला बड़ा कदम होंगे।
दिए गए हैं काले रंग के अलॉय व्हील्स
कॉन्सेप्ट कार को शानदार लुक दिया गया है। इसमें एक ढलान वाली छत, एक विशाल ब्लैक-आउट ग्रिल और शार्प LED हेडलाइट्स दी गई है। SUV में बिना पिलर के दरवाजे कए साथ साइड में एयर स्कूप्स और काले रंग के अलॉय व्हील भी नजर आते हैं। इसमें पारंपरिक विंग मिरर को जोड़ा गया है। पीछे की तरफ हंबल वन में बूमरैंग के आकार के टेल लैंप्स मिलते हैं जो तीन हॉरिजॉन्टल लाइनों की मदद से एक साथ जुड़े हैं।
SUV में लगा है फोटोवोल्टिक सेल
हंबल वन की छत पर इंजीनियर फोटोवोल्टिक सेल लगे हैं जो सूरज की रोशनी को इकट्ठा करते हैं और इसे ऊर्जा में बदलते हैं। इस ऊर्जा से कार प्रतिदिन 96 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।
मिलेगा दमदार बैटरी रेंज
कंपनी के मुताबिक, हंबल वन एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 805 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी। इसके अलावा यह बैटरी रेंज 1020hp की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। इस कार में मिलने वाली ड्राइविंग रेंज इस समय दुनियाभर में उपलब्ध कुछ प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहनों से भी बेहतर है। इसकी टॉप स्पीड 260 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह SUV सिर्फ 2.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
कीमत और उपलब्धता
हंबल वन को पहले ही प्री-ऑर्डर बुकिंग के तहत 20 मिलियन डॉलर (लगभग 146 करोड़ रुपये) प्राप्त हो चुके हैं और कार 2024 तक लॉन्च की जा सकती है। इसे सबसे पहले अमेरिका में और बाद में दुनिया के अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा।