बजाज की नई EV योजना आई सामने, हर साल लॉन्च करेगी एक इलेक्ट्रिक दोपहिया
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में अपने लाइनअप को बढ़ाने के लिए दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की नई EV योजना सामने आ गई है। बजाज के MD राजीव बजाज ने बताया है कि कंपनी अगले तीन से पांच सालों तक हर साल एक नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करेगी। गौर करने वाली बात है कि सभी नए दोपहिया वाहन चेतक सब-ब्रांड के अंतर्गत लाए जाएंगे और कंपनी जल्द ही बेहतर प्रदर्शन वाला चेतक भी लाने वाली है।
क्या है बजाज की योजना?
हर साल एक इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने के अलावा बजाज अगले साल से सालाना 50,000 स्कूटर उतारने की भी योजना बना रही है। वर्तमान में यह हर साल 8,000 से 9,000 यूनिट्स को बाजार में पेश करती है। कंपनी का नया EV अकुर्दी प्लांट जून से ई-स्कूटर का उत्पादन शुरू कर देगा। वहीं, 2023 तक नई योजना के तहत इसकी उत्पादन क्षमता को भी सालाना 2,50,000 यूनिट्स तक बढ़ाने का लक्ष्य है।
उपभोक्ता अनुभव को बेहतर बनाने में लगी है बजाज- MD
राजीव ने कहा कि कंपनी का मुख्य ध्यान तकनीक, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, आपूर्ति श्रृंखला, गुणवत्ता और उपभोक्ता अनुभव को बेहतर बनाने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को मजबूत करने में है। उनका मानना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के क्षेत्र में कई सब-सेगमेंट हैं, जिन्हें वर्तमान में पूरी तरह से पूरा नहीं किया जा रहा है, इसलिए चेतक सब-ब्रांड के तहत आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ उनका लक्ष्य एक मजबूत पोर्टफोलियो सुनिश्चित करना है।
लाने वाली है बेहतर प्रदर्शन वाला चेतक स्कूटर
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बजाज चेतक की एक नई रेंज पर काम कर रही है, जिसमें इसे बेहतर प्रदर्शन वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में लाया जाएगा। कुछ समय पहले ही चेतक का लीक होमोलॉगेशन दस्तावेज ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें नए वेरिएंट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां पता चलती है। गौरतलब है कि चेतक ई-स्कूटर को भारत में काफी पसंद किया गया है और यही उम्मीद इसकी आने वाले मॉडल से भी की जा रही है।
क्या है इस स्कूटर की कीमत?
बजाज चेतक वर्तमान में दो वेरिएंट-अर्बन और प्रीमियम में उपलब्ध है। अर्बन वेरिएंट की कीमत 1,42,988 रुपये है, जबकि रेंज-टॉपिंग प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 2,000 रुपये अधिक है। आगामी वेरिएंट को थोड़ी ज्यादा कीमत के साथ कुछ महीनों में पेश किया जा सकता है।