कार रेडिएटर की अनदेखी पड़ सकती है भारी, अपनाएं ये आसान टिप्स
कार में बहुत से ऐसे उपकरण लगे होते हैं, जिनके बारे में आपको ज्यादा जानकारी नहीं होती है। हालांकि, उनका कार की परफॉर्मेंस पर सीधा असर पड़ता है। ऐसा ही एक पार्ट है रेडिएटर, जो गाड़ी के कूलिंग सिस्टम का प्रमुख घटक है। यह इंजन के तापमान को सुरक्षित सीमा के भीतर बनाए रखता है और इसकी अनदेखी कभी-कभी भारी पड़ जाती है। आज कार गाइड में जानते हैं कार रेडिएटर की लाइफ बढ़ाने के लिए क्या टिप्स अपनाएं।
गुणवत्ता वाला कूलेंट जंग की समस्या करता है दूर
कार के रेडिएटर को लंबे समय तक ठीक रखने के लिए प्रीमियम गुणवत्ता वाले कूलेंट का उपयोग करना चाहिए, जो इसमें जंग लगने से रोकने के साथ प्रभावी तापमान नियंत्रण प्रदान करता है। इसे सही स्थिति में रखने के लिए समय-समय पर गंदगी, मलबे को हटाने के लिए रेडिएटर टैंक को साफ करते रहें। इसके अलावा कूलेंट में अशुद्धियों वाला नल का पानी नहीं मिलाएं। इसकी जगह डिस्टिल वाटर या साफ पानी का इस्तेमाल करना सही रहता है।
रेडिएटर को नियमित करें फ्लश
जंग या अन्य कारणों से रेडिएटर में लीकेज एक आम समस्या रहती है, जिस पर ध्यान नहीं देने से कूलेंट का स्तर गिरता जाता है और गाड़ी का कूलिंग सिस्टम प्रभावित होता है। इसलिए लीकेज का पता चलते ही तत्काल इसकी मरम्मत सुनिश्चित करें। ढीला या क्षतिग्रस्त रेडिएटर कैप कूलेंट का स्तर गिरा सकता है। इसलिए कैप को कसकर सील करना चाहिए। नियमित रेडिएटर को फ्लश कराना और ओवरलोड गाड़ी नहीं चलाना भी इसकी लाइफ बढ़ाता है।