एयर फिल्टर में खराबी के गाड़ी देती है ये संकेत, अनदेखी पड़ जाएगी भारी
पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियाें का इंजन दहन कक्ष के साथ आता है, जिसमें ईंधन को जलाने के लिए हवा की आवश्यकता है। बाहरी वातावरण से इंजन तक पहुंचने वाली हवा को स्वच्छ रखने का काम एयर फिल्टर करता है। यह हवा में मिश्रित गंदगी को अंदर जाने से रोकता है, लेकिन समय के साथ इसमें गंदगी जमा होती जाती है, जिसे लोग हल्के में लेते हैं। आज कार गाइड में जानते हैं खराब एयर फिल्टर के क्या संकेत हैं।
इंजन से आने लगती है तेज आवाज
कार के इंजन से अजीब तरह की तेज या सीटी जैसी आवाज आ रही है, तो यह एयर फिल्टर खराब होने का संकेत हो सकता है। साथ ही कार अत्यधिक कंपन भी करती है। इसमें गंदगी जमा हो जाने से इंजन में पर्याप्त हवा की सप्लाई नहीं हो पाती है, जिससे कार की रफ्तार कमजाेर पड़ सकती है। फिल्टर में खराबी से इंजन में अत्यधिक मात्रा में कार्बन जमा हो जाता है, जिससे चैक इंजन लाइट जलने लगती है।
खराब फिल्टर से घट सकता है माइलेज
इंजन को कम हवा मिलने से ईंधन की खपत बढ़ जाती है, जिसके कारण माइलेज घटने लगता है। स्पार्क प्लग पर कार्बन जमा होने से इंजन की मिसफायरिंग और एग्जॉस्ट पाइप से काला धुंआ निकलना भी एयर फिल्टर में खराबी दर्शाता है। इसके अलावा बिना जला हुआ ईंधन एग्जॉस्ट पाइप के सहारे बाहर आ जाता है, जिससे ईंधन की तेज गंध आती है। जानकारों की मानें तो एक साल बाद या 20,000 किलोमीटर के सफर के बाद बदल देना चाहिए।