पहाड़ों में कार चलाते समय रखें ये सावधानियां, चूक पड़ सकती है भारी
भीषण गर्मी के बीच ठंडक भरे प्राकृतिक माहौल के बीच पहाड़ी इलाकों में भ्रमण करना हर किसी के लिए सुखद अनुभव होता है। परिवार के साथ अपनी गाड़ी से पहाड़ाें का सफर करना रोमांचक होता है। यहां गाड़ी चलाना साहसिक तो है, लेकिन काफी खतरनाक भी है। हालांकि, कुछ बुनियादी टिप्स ध्यान रखकर आप इस सफर को सुरक्षित बना सकते हैं। आइये जानते हैं पहाड़ पर गाड़ी चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
ओवरस्पीड में ना चलाएं कार
पहाड़ी सड़कों पर तीखे मोड़ और घुमाव के कारण सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते। टकराव से बचने के लिए आप अपनी लेन ना छोड़ें। इसके अलावा गति कम होने पर सामने से किसी वाहन के आपकी लेन में आ जाने पर आप गाड़ी को आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं। मोड पर सामने से आने वाले वाहन को हॉर्न बजाकर सचेत करना जरूरी होता है और रात में हॉर्न की जगह हेडलैंप फ्लैश करके संकेत दें।
ओवरटेक करने से बचें
पहाड़ी पर सड़कें संकरे और खतरनाक मोड होते हैं। ऐसी स्थिति में ओवरटेक करना हादसे का कारण बन सकता है। चढ़ाई पर इंजन ज्यादा गर्म हो जाता है, इसलिए तापमान गेज पर नजर रखनी चाहिए। इसके अलावा तेजी से ब्रेक लगाने से बचें क्योंकि इससे ब्रेक खराब हो सकते हैं। ढलान पर फ्यूल बचाने के लिए कार को न्यूट्रल में नहीं चलाएं और मोड पर डाउनशिफ्ट का इस्तेमाल करें और ढलान पर कार रोकने के लिए हैंडब्रेक का इस्तेमाल करें।