गलत तरीके से गाड़ी चलाना है खतरनाक, जानें सुरक्षित कार ड्राइविंग का तरीका
गलत तरीके से गाड़ी चलाना खतरनाक हो सकता है। सभी लोगों को कार चलाते समय सावधान रहना चाहिए। इससे आप भी सुरक्षित रहते हैं और सड़क पर चलने वाले अन्य लोग भी। आपको कुछ खास बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, जिससे आप बेहतर ड्राइविंग कर सकें। यहां हम आपके लिए कार ड्राइविंग से संबंधित कुछ जरूरी टिप्स लेकर आए हैं, जो आपको सुरक्षित तरीके से कार चलाने में मदद करेंगी। आइये इनके बारे में जानते हैं।
कार के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर लें
कोई भी गाड़ी चलाने की शुरुआत करने से पहले आपको उसके बारे में सभी जानकारियां हासिल करनी चाहिए। कार में कितने गियर होते हैं, कौन-सा गियर किसके लिए काम करता है, क्लच, ब्रेक, हैंडब्रेक आदि सभी चीजों की जानकारी पहले से ही प्राप्त कर लें। इससे सही तरीके से कार चलाने में आपको काफी मदद मिलेगी। साथ ही ड्राइविंग के दौरान इनका इस्तेमाल भी जरूरत के अनुसार करते रहेंगे।
बैठने के तरीके पर ध्यान दें
अच्छी ड्राइविंग के लिए सिटिंग पोजिशन यानी बैठने का तरीका सही होना चाहिए। जब आप कार चलाना सीखते हैं तो सही से न बैठने के कारण कई समस्या होती हैं। इससे आपको सड़क का आइडिया लेने, कल्च और ब्रेक दबाने के साथ-साथ गियर शिफ्ट करने में भी दिक्कत होती है और सीखने में समय लग जाता है। इसलिए पहले सही से बैठें। सीट पर बैठने के बाद अपनी लंबाई के अनुसार उसे एडजस्ट करें और फिर गाड़ी चलाएं।
मिरर और डैशबोर्ड पर ध्यान दें
गाड़ी चलाने से पहले इसमें बाहर लगे साइड मिरर (ORVMs) और अंदर लगे रियरव्यू मिरर (IRVM) को अपने हिसाब से एडजस्ट करें। ये आपको पीछे और साइड से आने वाली गाड़ियों की जानकारी देते हैं। गाड़ी में आई किसी भी तकनीकी खराबी की जानकारी कार के डैशबोर्ड से पता लगाई जा सकती है। ज्यादातर मामलों में खराबी से संबंधित चेतावनी के लिए डैशबोर्ड पर लाइट जल जाती है। इसलिए ड्राइविंग के समय इन लाइट्स को बिल्कुल अनदेखा नहीं करना चाहिए।
सामान्य स्पीड और सीट बेल्ट
सीट बेल्ट आपको दुर्घटना के दौरान अधिक चोट लगने से बचाता है। हालांकि, अभी भी कई लोग गाड़ी चलाते समय इसे नहीं लगाते, जो गलत है। सुरक्षित ड्राइविंग के लिए आपको हमेशा गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाना चाहिए। इसके अलावा कुछ लोग गाड़ियों को अधिक स्पीड के चलाते हैं। सुरक्षा के लिहाज से ये भी गलत है। गाड़ी की स्पीड हमेशा सामान्य रखें। इससे आप सुरक्षित रहेंगे और कार भी आपके कंट्रोल में रहेगी।
कैसे बदलें लेन?
गाड़ी चलाते समय लेन बदलते वक्त भी कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। इसके लिए पहले तय कर लें की आपको किस लेन पर जाना है। इसके बाद ORVMs और IRVM से पुष्टि करें कि कोई अन्य वाहन उस तरफ से आगे निकलने की कोशिश नहीं कर रहा है। फिर जिस तरफ जाना है, उधर का इंडिकेटर चालू करें। एक बार जब आप सुनिश्चित हो जाएं तो लेन बदलें और सिग्नल इंडिकेटर बंद कर दें।
बंपर-टू-बंपर ड्राइविंग और मोबाइल का इस्तेमाल न करें
बंपर-टू-बंपर ड्राइविंग खतरनाक है। कार विशेषज्ञ आमतौर पर 2 कार की दूरी रखकर आपको गाड़ी चलाने की सलाह देते हैं। इससे यदि सामने वाली कार अचानक ब्रेक लगाती है या सड़क पर किसी भी कारण गाड़ी रोकने के लिए आपको पर्याप्त वक्त मिलता है। इसके अलावा गाड़ी चलाते समय कभी भी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे आपको ध्यान भटकता है और हादसा होने की आशंका भी बनी रहती है।