Page Loader
नई की जगह पुरानी कार खरीदना है फायदे का सौदा, जानिए कैसे
पुरानी कार खरीदने के कई फायदे हैं (तस्वीर: फ्रीपिक)

नई की जगह पुरानी कार खरीदना है फायदे का सौदा, जानिए कैसे

May 23, 2024
03:30 pm

क्या है खबर?

आज के समय में हर कोई कार खरीदने का सपना देखता है। पहले किसी के पास कार का होना एक शौक और अमीरी की पहचान मानी जाती थी, लेकिन बदलते दौर में यह एक जरूरत बन गई है। नई गाड़ियों की कीमत ज्यादा होने के कारण कई लोगों का सपना अधूरा रह जाता है। हालांकि, पुरानी कार खरीद कर आप चौपहिया वाहन रखने का शौक पूरा कर सकते हैं। आइये जानते हैं यूज्ड कार खरीदने के क्या फायदे हैं।

फायदे 

कम कीमत में मिलेगा अच्छा विकल्प 

कई लोग जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालने के लिए पुरानी गाड़ी खरीदना पसंद करते हैं। अपने बजट के हिसाब से आपके पास ज्यादा फीचर्स वाली कारों के कई विकल्प मिलते हैं। क्योंकि जितनी कीमत में नई कार का बेस वेरिएंट मिलता है, उतनी में आप उसका फीचर्स से भरपूर टॉप मॉडल ला सकते हैं। साथ ही आप डील के वक्त मोल-भाव भी कर सकते हैं। नई कार की रीसेल वैल्यू पुरानी की तुलना में तेजी से कम होती है।

बचत 

टैक्स देने से मिलेगा छुटकारा 

नई कार खरीदते समय आपको एक्स-शोरूम कीमत के अलावा रजिस्ट्रेशन टैक्स, रोड टैक्स और सेस जैसे कई टैक्स देने पड़ते हैं। इससे कीमत में इजाफा हो जाता है। दूसरी तरफ सेकंड-हैंड खरीदते वक्त आप इन टैक्स से छुटकारा पा सकते हैं। यूज्ड कार खरीदने में केवल रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर करवाने का ही खर्च आता है। आपने हाल ही में कार चलाना सीखा है, तो पुरानी लेना ही सबसे अच्छा विकल्प है। इससे नई कार को नुकसान होने का डर नहीं रहता।