Page Loader
आंधी-तूफान और चक्रवात में भी सुरक्षित रहेगी आपकी कार, बस अपनाएं ये आसान तरीके
चक्रवात में कार को बाहर निकालने से बचना चाहिए (तस्वीर: अनस्प्लैश)

आंधी-तूफान और चक्रवात में भी सुरक्षित रहेगी आपकी कार, बस अपनाएं ये आसान तरीके

May 26, 2024
02:30 pm

क्या है खबर?

देश में इन दिनों अलग-अलग हिस्सों में अंधड़-तूफान वाला मौसम देखने को मिल रहा है। पश्चिम बंगाल में तो चक्रवात 'रेमल' का खतरा मंडरा रहा है। इस दौरान 120-135 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है। ऐसे में लोगों के लिए जान बचाने के साथ अपनी कार की सुरक्षा करना भी जरूरी होता है। कुछ सावधानी रखते हुए आप गाड़ी में नुकसान होने से बचा सकते हैं। आइये जानते हैं चक्रवाती तूफान के दौरान कार को कैसे सुरक्षित रखें।

सावधानी 

तूफान के दौरान कार खुले में न करें पार्क 

तूफान के दौरान कार को खुले में पार्क करने से बचना चाहिए और संभव हो तो इसे गैराज या ढके हुए स्थान पर ही खड़ी करें। अगर खुले में पार्क करने के अलावा कोई विकल्प न हो तो कवर, भारी कंबल या गलीचे से ढक दें। तेज हवा में हिलने से रोकने के लिए टायर्स को जंजीर से बांधकर आगे-पीछे ईंट लगा दें। इसके अलावा खुले में कभी भी पेड़ या बिजली के तारों के नीचे पार्क नहीं करें।

ड्राइविंग 

तूफान के दौरान ड्राइविंग करने से बचें 

चक्रवात की स्थिति में अपनी कार की खिड़कियों और विंडशील्ड पर एक सुरक्षात्मक फिल्म या चिपकने वाला टेप लगाएं। यह परत शीशे के टूटने पर यात्रियों को चोट लगने से बचाती है। तूफानी की चेतावनी के बारे में पता चलने पर ड्राइविंग करने से बचना चाहिए। इसके अलावा ऐसे मौसम से पहले कार बीमा पॉलिसी की स्थिति भी चेक कर लेनी चाहिए, ताकि गाड़ी में किसी तरह का नुकसान होने पर बीमा क्लेम से उसकी भरपाई हो सके।