
कार की देखभाल: टेफ्लॉन कोटिंग के हैं कई फायदे, जानिए इसे लगाने का तरीका
क्या है खबर?
कार का पेंट मौसम की मार और जंग के कारण खराब होने लगता है। इसे सुरक्षित रखने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं, जिनमें टेफ्लॉन कोटिंग प्रभावी विकल्प है।
यह कोटिंग कार पेंट को अतिरिक्त सुरक्षात्मक परत प्रदान करती है। इसके अलावा यह कार की चमक और चिकनाई को भी बढ़ाती है।
टेफ्लॉन कोटिंग को पॉलीटेट्राफ्लुओरोएथिलीन (PTFE) नामक केमिकल से तैयार किया जाता है।
आइये टेफ्लॉन कोटिंग करने का तरीका और इसके फायदे जानते हैं।
तरीका
क्या है टेफ्लॉन कोटिंग लगाने का तरीका?
टेफ्लॉन कोटिंग लगाने से पहले कार को शैंपू से धोकर मुलायम कपड़े से साफ करना जरूरी है।
इसके बाद बॉडी पर पॉलिश और वैक्स करना चाहिए, जिससे कोटिंग बेहतर हो सके। अब एक मुलायम कपड़े से कार पेंट पर टेफ्लॉन लिक्विड लगाएं और कुछ देर तक इसे सूखने दें।
फिर सूखे कपड़े को इस नई परत पर रगड़ें, ताकि यह अच्छी तरह से सेट हो जाए और चमकदार-पारदर्शी दिखे। प्लास्टिक हिस्सों पर कार डैशबोर्ड पॉलिश का उपयोग करें।
फायदे-नुकसान
कोटिंग के ये हैं फायदे-नुकसान
टेफ्लॉन कोटिंग लगाने से पहले इसके फायदे और नुकसान जान लेना भी बहुत जरूरी है। यह कोटिंग कार की फिनिश की सुरक्षा और लुक बढ़ाने में प्रभावी है।
साथ ही यह मामूली खरोंच आने से रोकती है और कार की चमक बढ़ाने के साथ जंग लगने से बचाती है।
दूसरे तरफ इसके नुकसान देखें तो यह ज्यादा टिकाऊ नहीं होती और 6 महीने बाद दोबारा करानी पड़ती है। इसके अलावा यह अन्य तरीकों से थोड़ा महंगा भी पड़ता है।