Page Loader
हाइब्रिड तकनीक के साथ आ रही है हुंडई वरना फेसलिफ्ट, इन फीचर्स से होगी लैस
हाइब्रिड तकनीक के साथ आ रही है हुंडई वरना फेसलिफ्ट

हाइब्रिड तकनीक के साथ आ रही है हुंडई वरना फेसलिफ्ट, इन फीचर्स से होगी लैस

लेखन अविनाश
May 18, 2022
12:30 pm

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) जल्द ही अपनी वरना (Hyundai Verna) सेडान कार को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। कुछ दिन पहले ही इस कार को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। नए फीचर्स के तौर पर कंपनी इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्मेंट सिस्टम (ADAS), पैरानॉमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल और क्रूज कंट्रोल दे सकती है। हालांकि, कार के अन्य सभी फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के ही सामान होंगे।

डिजाइन

कैसा होगा कार का लुक?

हुंडई वरना हाइब्रिड को बेहद ही आकर्षक डिजाइन में लाया जाएगा, जिसमें एक स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, बूट लिड पर हाइब्रिड बैजिंग और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैम्प दिए जाने की संभावना है। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स भी मिलेंगे। डाइमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 2,600mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165mm हो सकता है। इसमें शार्क फिन एंटीना, LED टेललाइट्स और नए डिजाइन के बंपर दिए जाएंगे।

पॉवरट्रेन

हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ आएगी कार

वर्तमान में वरना दो इंजनों के विकल्प में आती है। पहला इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो 97.89hp की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 119.35hp की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इन्ही इंजन को हाइब्रिड वेरिएंट में भी इस्तेमाल करेगी। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 5/6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।

फीचर्स

केबिन में दिए जा सकते हैं ये फीचर्स

हुंडई वरना हाइब्रिड में 5-सीटर वाला बड़ा केबिन मिलेगा, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल लेदर की सीटें, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में छह एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। कार में मिरर लिंक सहित नई कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला एक TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी मिलेगा।

जानकारी

इस कीमत पर लॉन्च होगी वरना फेसलिफ्ट

भारतीय बाजार में कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 20 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

CNG कार

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

देश में CNG गाड़ियों की जबरदस्त मांग चल रही है और इस बात का ध्यान रखते हुए हर महीने देश में कोई ना कोई नई CNG कार लॉन्च होती रहती है। खबर है कि हुंडई भी अपनी बेस्ट सेलिंग कार क्रेटा को CNG वेरिएंट में लाने वाली है और जल्द ही इसकी टेस्टिंग शुरू होने वाली है। वहीं, किआ मोटर्स भी अपनी सेल्टोस को CNG वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है।