कीवे ने भारतीय बाजार में पेश किये अपने तीन दोपहिया वाहन, जानिए इनके फीचर्स
हंगरी की ऑटो कंपनी कीवे (Keeway) ने भारतीय बाजार में अपना विएस्टे 300 और सिक्सटीज 300i स्कूटर के साथ-साथ के-लाइट 250 वी क्रूजर बाइक पेश कर दिया है। भारतीय बाजार के लिए यह कंपनी की पहली लॉन्चिंग होगी। इस कंपनी पर मालिकाना हक QJ मोटर्स (QJMotors) है। तीनों दोपहिया वाहनों के लिए टेस्ट राइड्स 26 मई से शुरू होने वाली है। हालांकि, इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और आप 10,000 रुपये देकर इन्हे बुक कर सकते हैं।
कीवे K-लाइट 250V बाइक
कीवे K-लाइट 250V एक क्रूजर मोटरसाइकिल है जो फुट फॉरवर्ड डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है। इसमें एक बड़ा 20-लीटर फ्यूल टैंक, एक चौड़ा हैंडलबार, ऑल-LED लाइटिंग, बैकरेस्ट के साथ एक स्टेप-अप सीट दिया गया है। यह बाइक तीन रंगों मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट डार्क ग्रे के विकल्प में उपलब्ध है। क्रूजर बाइक में 249cc का एयर-कूल्ड V-ट्विन इंजन दिया गया है जो 18.7hp की पावर और 19Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
कीवे विएस्टे 300 स्कूटर
विएस्टे 300 एक मिड-कैपेसिटी मैक्सी-स्कूटर है। फीचर्स की बात करें तो इसमें शार्प फ्रंट एप्रन, क्वाड-LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, 12-लीटर का फ्यूल टैंक, अपराइट विंडस्क्रीन, वाइड हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक LED टेललाइट उपलब्ध है। स्कूटर में 278.2cc का का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड 4-वाल्व इंजन दिया गया है जो 18.7hp की पावर और 22Nm का टॉर्क बनाता है। साथ ही इसमें डुअल-चैनल ABS और 13-इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
सिक्सटीज 300i
सिक्सटीज 300i एक रेट्रो-स्टाइल स्कूटर है जो 1960 के दशक में लॉन्च हुए स्कूटर से प्रेरित है। इसमें फ्रंट एप्रन पर एक ग्रिल, हेक्सागोनल LED हेडलाइट, स्प्लिट-टाइप सीट, राउंड मिरर, एक मल्टीफंक्शनल इग्निशन स्विच, एक 10-लीटर का फ्यूल टैंक, 12-इंच के अलॉय व्हील्स और LED टेललाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्कूटर 278.2cc के सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन द्वारा संचालित है जो 18.7hp की पॉवर और 22Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें डुअल-चैनल ABS और डिस्क ब्रेक हैं।
क्या होगी इनकी कीमत?
भारतीय बाजार में इन वाहनों की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन तीनों उत्पादों को कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) रूट के जरिए भारतीय बाजार में लाया जाएगा। वर्तमान में कीवे कुल 98 देशों में वाहनों की बिक्री करती है और कंपनी इस साल के अंत तक भारत में कुल आठ उत्पादों को लॉन्च करने की योजना बना रही है।