भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट हुई हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट, इन फीचर्स से होगी लैस
हुंडई इंडिया भारतीय बाजार में जल्द ही नई हुंडई टक्सन कार लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। अब यह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। यह चौथी जनरेशन की टक्सन SUV होगी, जिसे हुंडई की भारत लाइन-अप में अल्काजार से ऊपर रखा जाएगा।
कैसा होगा कार का लुक?
नई जनरेशन टक्सन के डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर हुड, क्रोम ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और चौड़ा एयर डैम दिए जाएंगे। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ऐरो-कट डिजाइन, ORVM और 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। SUV के पिछले हिस्से पर शार्क-फिन एंटीना, विंडो वाइपर और रैप-अराउंड LED टेललैंप उपलब्ध हैं, जो इसे बेहद आकर्षक लुक प्रदान करते हैं। डाइमेंशन के हिसाब से इसका व्हीलबेस 2,670mm है।
पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में आएगी गाड़ी
भारत में इसे पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में लाया जाएगा। इसमें पहला BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 150hp की पावर और 192.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी मिलेगा, जो 182.4hp की पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल या 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
केबिन के बारे में ये जानकारी आई है सामने
नई हुंडई टक्सन में बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें एक सनरूफ, 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, एडवांस ड्राइविंग असिस्मेंट सिस्टम (ADAS), की-लेस एंट्री, USB चार्जर और क्रूज कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया जायेगा। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया जा सकता है। यात्रियों के सुरक्षा के लिए कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX पॉइंट, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है गाड़ी
भारत में इस कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसे मौजूदा मॉडल से प्रीमियम रखा जाएगा, जिसकी बेस मॉडल की कीमत 22.69 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 27.47 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) रुपये है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
दिग्गज ऑटोमेकर हुंडई की सब-कॉम्पैक्ट SUV हुंडई वेन्यू लोगों को खूब पसंद आ रही है। कंपनी इसकी लॉन्चिंग के तीन सालों में ही कुल तीन लाख यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्प के साथ आने वाली इस SUV में आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। हुंडई वेन्यू ने मई, 2019 में भारतीय बाजार में दस्तक दी थी और तब से इसकी बिक्री में लगातार वृद्धि हुई है।