
लॉन्च हुई कोमाकी की इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक रेंजर, रेट्रो लुक में दिखी है बेहद खास
क्या है खबर?
कोमाकी ने अपनी बहुप्रतीक्षित रेंजर बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
बता दें कि यह भारत की पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है, जिसे कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही पेश किया था।
यह कंपनी की पांचवी बाइक होगी। इससे पहले कंपनी ने XGT-X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था और इसे खूब पसंद किया जा रहा है।
आइए इस शानदार रेट्रो बाइक के फीचर्स जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है बाइक का लुक?
फीचर्स की बात करें तो एक नजर में यह मॉडल बजाज एवेंजर के थोड़े अपडेटेड वर्जन के जैसा दिखता है।
बाइक में चमकदार क्रोम के साथ रेट्रो-थीम वाला गोल LED हेडलैंप है। इसके साथ ड्यूल क्रोम गार्निश्ड राउंड-शेप्ड औक्सिलरी लैम्प्स और रेट्रो-थीम वाले साइड इंडिकेटर्स के साथ पेश किया गया है।
इस क्रूजर बाइक में क्रूज कंट्रोल, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच, ब्लूटूथ और एक एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
बैटरी
बाइक में दी गई है 5,000 वाट की मोटर
कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर के सेंटर में चार किलोवाट की बैटरी और 5,000 वाट की मोटर मिलेगी।
कंपनी की मानें तो यह इतनी पॉवरफुल है कि बाइक को हर तरह के रोड पर बेहतर प्रदर्शन प्रदान करने में मदद करेगी।
कंपनी का यह भी दावा है कि रेंजर एक बार चार्ज करने पर लगभग 250 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी, जो इसे भारत में सबसे लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन भी बनाता है।
फीचर्स
ये फीचर्स बनाते हैं बाइक को खास
अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो रेंजर की राइडर सीट को थोड़ा नीचे रखा गया है और पीछे की सीट पर एक बैकरेस्ट दिया गया है, जिससे दोनों राइडर को आरामदायक सवारी का अनुभव प्रदान करेंगे।
बाइक के दोनों तरफ हार्ड पैनियर दिए गए हैं, जिससे मोटरसाइकिल को लॉन्ग टूरिंग का ध्यान केंद्रित करते हुए विकसित किया गया है।
अन्य फीचर्स में इसमें लेग गार्ड, नकली एग्जॉस्ट सिस्टम और काले मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हुई है बाइक
भारतीय बाजार में कोमाकी ने अपनी पहली क्रूजर बाइक रेंजर को 1.68 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आप इसे कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या आपको पता है?
यह देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है। इससे पहले कंपनी ने XGT-X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था।
कोमाकी एक भारतीय कंपनी है और इसने 2016 में इलेक्ट्रिक वाहन व्यवसाय में कदम रखा। यह किफायती वाहनों को पेश करने के लिए जानी जाती है।
कंपनी ई-रिक्शा और ई-लोडर का भी निर्माण करती है और वर्तमान में इसके पोर्टफोलियो में चार इलेक्ट्रिक बाइक्स और छह इलेक्ट्रिक स्कूटर सहित 11 वाहन उपलब्ध हैं।