कैनोपस लाएगी चार नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, प्रोटोटाइप हुए पेश
देश में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की मांग बढ़ रही है। कई नई कंपनियां अपने दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही हैं। खबर है कि उत्तर प्रदेश स्थित स्टार्टअप कैनोपस ने भारत में चार नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑरोरा, स्कारलेट, कोलेट और वेलेरिया के प्रोटोटाइप पेश कर दिए हैं। वर्तमान में इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों का उत्पादन शुरू हो चुका है और कैनोपस पूरे भारत में डीलर नेटवर्क नियुक्त करने की प्रक्रिया में है। आइए, इस बारे में जानते हैं।
अप्रैल में लॉन्च होंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर
कंपनी का दावा है कि नए स्कूटर पेटेंट जर्मन और कोरियाई तकनीकों जैसे ट्रांसमिशन के लिए CAMIVT, कंट्रोलर के लिए FOC तकनीक से बनेंगे। इन स्कूटरों में कुशल ऊर्जा संरक्षण प्रणाली (ECS) वाले इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी चरणबद्ध तरीके से EV सेगमेंट में लगभग 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। बता दें कि अप्रैल, 2022 के आस-पास इन्हे लॉन्च किया जा सकता है और इनकी बिक्री भी तभी से शुरू होगी।
ये फीचर्स बनाते हैं स्कूटर को खास
नए स्कूटर बेहद किफायती होंगे और मात्र 20 पैसे प्रति किलोमीटर की कम लागत में चलने में सक्षम होंगे। इसमें स्मार्ट TFT डिस्प्ले दिया जाएगा जो ड्राइवर के ड्राइविंग व्यवहार, बैटरी की स्थिति, राइडिंग मोड जैसी जानकारी प्रदर्शित करेगा। कैनोपस स्कूटर में जियोफेंसिंग, GPS ट्रैकिंग, महिलाओं के लिए SOS फीचर, रोडसाइड असिस्टेंस आदि फीचर भी होंगे। इसके अलावा कैनोपस भारत भर में ATD समूह की कंपनी ATD फाइनेंस के साथ मिलकर फाइनेंस की सुविधा भी प्रदान करेगी।
बैटरी स्वैपिंग की भी मिलेगी सुविधा
इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी को घर पर मात्र चार से पांच घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी का दावा है कि यह तकनीक सिर्फ 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज करने के लिए अपग्रेड की जाएगी। बता दें कि बैटरी को बदलने या स्वैप करने के विकल्प से भी लैस है। वहीं, कंपनी की आधिकारिक ऐप पर चार्जिंग स्टेशन की उपलब्धता का संकेत दिया जाएगा। कोरियाई तकनीक के कारण स्कूटर्स बेहतर रेंज प्रदान करेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
वार्डविजार्ड इनोवेशन और मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड जॉय ई-बाइक ने तीन शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारत में लॉन्च कर दिया है। वुल्फ प्लस, जेन नेक्स्ट नानू प्लस और डेल गो हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लॉन्च के साथ इसके स्कूटर लाइनअप का और विस्तार किया गया है। इन तीनों ही स्कूटरों की बुकिंग 11 फरवरी, 2022 से कंपनी डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है और स्कूटर तीन साल की वारंटी के साथ उपलब्ध हैं।