इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जल्द एंट्री मारेगी हीरो मोटोकॉर्प, इस नाम को कराया रजिस्टर
भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। आये दिन कंपनियां एक से बढ़कर एक शानदार इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही हैं। इसी कोशिश में भारत की बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने वाली है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री मारने के लिए हीरो ने विदा इलेक्ट्रिक (Vida Electric) नाम को रजिस्टर कराया है। माना जा रहा है कि हीरो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को इसी नाम से लॉन्च करेगी।
हीरो नाम से क्यों लॉन्च नहीं होंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स?
आने वाले समय में हीरो की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भारत में धूम मचाने वाले हैं। गौरतलब है कि हीरो इलेक्ट्रिक नाम से पहले ही एक कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है और इस वजह हीरो मोटोकॉर्प को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए नए नाम विदा इलेक्ट्रिक को ट्रेडमार्क कराना पड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो हीरो ने विदा ब्रांड नाम से कई नाम रजिस्टर्ड कराये हैं, जिनमें विदा इलेक्ट्रिक, विदा EV, विदा मोटोकॉर्प और विदा मोटरसाइकिल जैसे नाम शामिल हैं।
ताइवान की कंपनी के साथ मिलकर स्कूटर बना रही है हीरो
भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो ने इस साल की शुरुआत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीरों को पेश किया था। इसी साल अप्रैल में कंपनी ने ताइवान की कंपनी गोगोरो के साथ बैटरी स्वैप तकनीक और अन्य तकनीकी सुविधाओं को साझा करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये थे। इस समझौते के बाद सभी को लग रहा है कि हीरो जल्द ही गोगोरो के साथ मिलकर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर सकती है।
स्कूटर के बारे में मिली हैं ये जानकारी
हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन डॉ. पवन मुंजाल को कंपनी के पहले प्री-प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रोटोटाइप के साथ देखा गया था। हीरो मोटोकॉर्प के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का रियर ब्लैक अलॉय व्हील और 12 इंच का फ्रंट अलॉय व्हील देखने को मिल सकता है। बता दें कि लाइटिंग के लिए फुल LED सेटअप, ऐरो शेप साइड मिरर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल मिलने की उम्मीद है।
इस कीमत पर लॉन्च हो सकता है स्कूटर
हीरो मौजूदा समय की जरूरत और लोगों की डिमांड को देखते हुए जल्द ही अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करेगी, जो कि TVS i-क्यूब, बजाज चेतक, एथर 450X के साथ ही हाल ही में लॉन्च हुए सिंपल वन और ओला S1 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को सीधा टक्कर देगा। इस स्कूटर के कीमत की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगीष। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है।