भारत में महंगी हो गई हीरो स्प्लेंडर, जानिए क्या है नई कीमत
दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपने सभी उत्पादों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने स्प्लेंडर सहित अपने पूरे पोर्टफोलियो को महंगा कर दिया है। स्प्लेंडर, कंपनी की सबसे किफायती और भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। कीमत वृद्धि के अलावा मोटरसाइकिल में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। हीरो ने इस बाइक को 3,000 रुपये तक महंगा कर दिया है।
पहले भी कई मॉडल्स के बढ़ चुके हैं दाम
बाइक में इस्तेमाल होने स्टील की बढ़ती कीमतों के कारण कंपनी को यह फैसला लेना पड़ रहा है। कंपनी की मानें तो कच्चे मालों की लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से वाहन बनाने में ज्यादा दिक्कत हो रही है और इसकी लागत भी बढ़ जा रही है। आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में एक्सट्रीम 160R, एक्सपल्स 200 और 200T की कीमतों में वृद्धि कर सबको हैरान कर दिया था।
हीरो पेश कर चुकी है 100 मिलियन विशेष वेरिएंट
इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अपने स्प्लेंडर प्लस और पैशन प्रो मॉडल के विशेष 100 मिलियन वेरिएंट लॉन्च किया था। कंपनी ने स्प्लेंडर प्लस में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो लगभग 7.9bhp की पावर और 8.05Nm का टार्क डिलीवर करता है। दूसरी ओर, हीरो पैशन प्रो में 113cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 9bhp की पावर और 9.89Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। कंपनी के दोनों की मॉडल्स को काफी पसंद किया जा रहा है।
क्या है नई कीमतें?
मूल्य वृद्धि के बाद हीरो स्प्लेंडर की सभी रेंज की कीमतें कुछ इस प्रकार हैं- भारत में अब स्प्लेंडर आईस्मार्ट के ड्रम-अलॉय की कीमत 69,650 रुपये और डिस्क-अलॉय की कीमत 72,350 रुपये हो गयी है। स्प्लेंडर प्लस के किक-ड्रम-अलॉय की कीमत 64,850 रुपये, सेल्फ-ड्रम-अलॉय की कीमत 67,160 रुपये, सेल्फ-ड्रम-अलॉय-i3S की कीमत 68,360 रुपये और 100 मिलियन वेरिएंट की कीमत 70,710 रुपये हो गयी है। सुपर स्प्लेंडर ड्रम-अलॉय की कीमत 73,900 रुपये और डिस्क-अलॉय की कीमत 77,600 रुपये हो गयी है।
ये कंपनियां भी बढ़ा चुकी है दाम
सिर्फ हीरो ही नहीं बल्कि कई और वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों के दाम बढ़ाए हैं। दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने अपने हिमालयन मॉडल की कीमत में 5,000 रुपये और मीटियोर 350 की कीमत में 7,000 रुपये का इजाफा किया था। आपको बता दें कि इसके अलावा चारपहिया वाहन निर्माता मारुति, किआ, टाटा, महिंद्रा, टोयोटा और फॉक्सवैगन भी अपने मॉडल्स की कीमतों में इजाफा कर चुकी हैं।