सितंबर महीने में इन स्कूटरों ने बिक्री में मचाया धमाल, देखें टॉप 5 की लिस्ट
बीता महीना स्कूटर सेगमेंट के लिए काफी अच्छा रहा। इसमें कुछ स्कूटरों की जम कर बिक्री हुई है तो कुछ स्कूटरों ने हमेशा की तरह बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखी है। पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में होंडा का बहुचर्चित एक्टिवा से लेकर TVS एनटॉर्क तक शामिल हैं। इसलिए आज हम आपको सितंबर महीने में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाले टॉप पांच स्कूटरों की लिस्ट बताने जा रहे हैं।
होंडा एक्टिवा
स्कूटर सेगमेंट में काफी लंबे समय से टॉप सेलिंग रहने वाला होंडा एक्टिवा सितंबर, 2021 में भी ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला स्कूटर रहा है। होंडा एक्टिवा ने सितंबर महीने में कुल 2,43,353 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें इसका एक्टिवा 125 और एक्टिवा 6G मॉडल शामिल हैं। हालांकि, पिछले साल की तुलना में होंडा एक्टिवा को बिक्री में 4.87 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। पिछले साल एक्टिवा ने कुल 2,57,900 यूनिट्स की बिक्री की थी।
TVS जुपिटर
दूसरे सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में TVS जुपिटर ने अपनी जगह बनाई है। जुपिटर ने सितंबर महीने में कुल 56,339 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे इसे पिछले साल की तुलना में 0.45 प्रतिशत बिक्री की बढ़त मिली। सितंबर, 2020 में TVS जुपिटर ने कुल 56,085 यूनिट की बिक्री की थी। आपको बता दें की हाल में इसका नया मॉडल जुपिटर 125 भी लॉन्च हुआ है जो सीधे तौर पर एक्टिवा 125 को टक्कर देगा।
सुजुकी एक्सेस
सितंबर, 2021 में कुल 45,040 यूनिट्स की बिक्री के साथ सुजुकी एक्सेस ने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। सुजुकी एक्सेस को सालाना बिक्री के आधार पर 15.07 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। पिछले साल एक्सेस ने कुल 53,031 यूनिट्स की बिक्री की थी। CTV गियरबॉक्स के साथ 125cc सेगमेंट में सुजुकी एक्सेस एक अच्छा विकल्प है, जिसमें एनालॉग और डिजिटल कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
होंडा डियो
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए होंडा अपने बेहद सफल मॉडल डियो के नए वेरिएंट्स को इस दिवाली में लाने वाली है। इसके मौजूदा मॉडल ने सितंबर महीने में 34,557 यूनिट्स की बिक्री की है, जिससे सालाना आधार पर 2.73 प्रतिशत की बढ़त हुई। वहीं, नया डियो चार वेरिएंट में लाया जाएगा, जिनमें कंपोजिट कास्ट व्हील, एक डिजिटल स्पीडोमीटर, कंपोजिट कास्ट व्हील और 3D प्रतीक और डिजिटल स्पीडोमीटर और 3D लोगो शामिल होंगे।
TVS एनटॉर्क
टॉप-पांच सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में TVS एनटॉर्क ने भी अपनी जगह बनाई है। कंपनी ने पिछले महीने एनटॉर्क की 29,452 यनिट्स बेचीं है जिससे पिछले महीने सालाना आधार पर बिक्री में 12.63 प्रतिशत की बढ़त भी मिली है। इसी साल कंपनी ने नये एनटॉर्क 125 रेस XP स्कूटर को लॉन्च किया था। इसके साथ ही अब एनटॉर्क कुल पांच टाइप- ड्रम, डिस्क, रेस वेरिएंट, सुपर स्क्वॉड वेरिएंट और रेस XP में उपलब्ध है।