हीरो ने शक्तिशाली इंजन के साथ लॉन्च किया Xpulse 200T का BS6 मॉडल
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी लोकप्रिय बाइक Xpulse 200T का BS6 मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत BS4 मॉडल से अधिक रखी गई है। BS6 Xpulse 200T को पिछले साल अप्रैल में ही कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया था और दिसंबर में इसे लॉन्च किया जाना था, लेकिन किन्हीं कारणों से इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया। अब यह भारत में बुकिंग के लिए उपलब्ध है। आइये, इसके बारे में जानें।
कैसा है लुक?
हीरो BS6 Xpulse 200T का डिजाइन पुराने BS4 मॉडल के समान ही है। इस बाइक को कंपनी ने ट्यूबलर डायमंड फ्रेम पर बनाया है। इसके साथ ही इसमें गोल LED हेडलैंप, टियर ड्रॉप शेप फ्यूल टैंक, ब्लैक आउट मैकेनिकल बिट्स और एक अपस्ट्रीम एग्जॉस्ट लगाया गया है। इसके अलावा यह डुअल पर्पज टायर्स, ब्लूटूथ इनेबल्ड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ-साथ LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल से लैस है।
बाइक में दिया गया शक्तिशाली इंजन
BS6 Xpulse 200T के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस नए मॉडल में BS4 मॉडल से अधिक शक्तिशाली 199.6cc का ऑयल कूल्ड इंजन लगाया है, जो 8,500rpm पर 18bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 6,500rpm पर 16Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। यह इंजन पांच स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बता दें कि Xpulse 200T के BS4 मॉडल में कंपनी ने एयर कूल्ड इंजन दिया है।
सुरक्षा के लिए दिए गए ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कंपनी ने BS6 Xpulse 200T बाइक में कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इसमें आगे की तरफ 276mm के और पीछे की तरफ 220mm के डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। इसके अलावा इस बाइक में सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। इतना ही नहीं, इस नए मॉडल में आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ 10 स्टेप एडजस्टेबल मोनो शॉक यूनिट लगाई गई है।
क्या है कीमत?
BS6 Xpulse 200T की कीमत को देखें तो इसे BS4 मॉडल से लगभग 20,000 रुपये अधिक की कीमत में उतारा है। इसकी कीमत 1.13 लाख रुपये है। वहीं, BS4 मॉडल की कीमत, 94,000 रुपये है। ये दोनों कीमतें दिल्ली एक्स शोरुम की हैं। बता दें कि कंपनी इसके साथ 38,000 रुपये की एक रैली किट भी दे रही है। इसमें मैक्सएक्सिस ऑफ रोड टायर, हैंडलबार राइजर, एक लंबी सीट, बड़े फुटरेस्ट और बड़ा रियर स्प्रोकेट आदि शामिल हैं।