LOADING...
व्हाट्सऐप पर बनाए रखना चाहते हैं गोपनीयता तो बंद कर दें ये फीचर 
व्हाट्सऐप पर ब्लू टिक फीचर से मैसेज देखे जाने की जानकारी मिल जाती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप पर बनाए रखना चाहते हैं गोपनीयता तो बंद कर दें ये फीचर 

Apr 22, 2025
07:31 am

क्या है खबर?

मेटा के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप में मिलने वाले ब्लू टिक और लास्ट सीन फीचर के कारण यूजर्स को गोपनीयता खतरे में रहने का डर बना रहता है। इन सुविधाओं के कारण कोई भी यह पता लगा सकता है कि आप कब-कब सोशल मीडिया पर ऑनलाइन रहते हैं और आपने भेजा गया मैसेज देख लिया है। आप चाहें तो इन फीचर्स को बंद कर सकते हैं। आइये जानते हैं एंड्रॉयड डिवाइस में कैसे आप इन फीचर्स को बंद कर सकते हैं।

ब्लू टिक

ऐसे बंद करें ब्लू टिक फीचर 

जब आप व्हाट्सऐप पर मैसेज पढ़ लेते हैं तो उस पर डबल ब्लू टिक नजर आता है। इसे बंद करने के लिए व्हाट्सऐप खोलकर उसकी सेटिंग्स में जाएं और अकाउंट पर क्लिक करके प्राइवेसी विकल्प में जाएं। सबसे नीचे 'रीड रिसिप्ट' का विकल्प मिलेगा, जिसके आगे टिक लगा होगा। ब्लू टिक फीचर बंद करने के लिए इस विकल्प से टिक हटा दें। इस फीचर को ऑफ कर देने के बाद यह पता नहीं चलेगा कि मैसेज पढ़ा गया या नहीं।

लास्ट सीन 

लास्ट सीन विकल्प बंद होते ही बढ़ जाएगी गोपनीयता 

इसके साथ ही अगर आप चाहते हैं कि कोई यह न जान पाए कि आप कब ऑनलाइन और कब ऑफलाइन हैं। इसके लिए व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाएं और अकाउंट पर क्लिक करें। इसके बाद प्राइवेसी सेटिंग्स पर क्लिक कर लास्ट सीन के विकल्प पर टैप करें। यहां आपको 3- एवरीवन, माय कॉन्टेक्ट्स और नोबडी के विकल्प मिलेंगे। इनमें से आप कोई एक विकल्प चुनकर तय कर सकते हैं कि आप किसे अपनी व्हाट्सऐप गतिविधि को दिखाना चाहते हैं।