
ब्लैकआउट के दौरान अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को कैसे रखें सुरक्षित?
क्या है खबर?
गृह मंत्रालय के आदेश पर देश के कई हिस्सों में आज ब्लैकआउट अभ्यास का आयोजन किया जाना है।
ब्लैकआउट के दौरान, बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद कर दी जाती है, जिससे घरों, अस्पतालों, ट्रैफिक सिग्नल और अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं पर असर पड़ता है।
यह अभ्यास इस उद्देश्य से किया जाता है, ताकि किसी आपात स्थिति में सेवाओं को बहाल करने की क्षमता का परीक्षण किया जा सके।
आइए जानते हैं इस दौरान अपने उपकरणों को कैसे सुरक्षित रखें।
#1
बिजली जाने पर उपकरणों को करें बंद
ब्लैकआउट जब भी हो, तब सबसे पहला कदम यह है कि आप अपने घर या ऑफिस के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को स्विच ऑफ कर दें। इससे अचानक बिजली आने पर वोल्टेज सर्ज से बचाव होता है।
अपने महत्वपूर्ण उपकरणों जैसे कंप्यूटर, टीवी, एयर कंडीशनर (AC) को बंद करके उनके प्लग भी निकाल लें, ताकि वे सुरक्षित रहें। इससे उपकरणों की लाइफ बढ़ेगी और उनका नुकसान होने की संभावना कम होगी।
#2
सर्ज प्रोटेक्टर का करें इस्तेमाल
सर्ज प्रोटेक्टर का उपयोग करना एक अच्छा तरीका है, जो उपकरणों को बिजली के उतार-चढ़ाव से बचाता है।
यह उपकरणों में अत्यधिक वोल्टेज के आने पर उनका सुरक्षा करेगा। अनइंटरप्टेड पावर सप्लाई (UPS) का उपयोग भी किया जा सकता है, खासकर उन उपकरणों के लिए जो लगातार चलने जरूरी होते हैं।
UPS से बिजली जाने पर भी कुछ समय के लिए उपकरण चालू रहते हैं, जिससे डाटा लॉस और अन्य नुकसान से बचा जा सकता है।
#3
बिजली आने के बाद बरतें सावधानी
बिजली आने के बाद तुरंत सभी उपकरणों को चालू न करें। पहले थोड़ी देर इंतजार करें, ताकि वोल्टेज सामान्य हो जाए और फिर एक-एक करके उपकरणों को चालू करें।
अगर आपके पास वोल्टेज स्टेबलाइजर है, तो उसका भी इस्तेमाल करें। यह सुनिश्चित करेगा कि आपके उपकरण सुरक्षित रहें और उनका जीवनकाल बढ़े।
इन बहुत छोटी-छोटी सावधानियों से आप ब्लैकआउट के दौरान अपने सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सुरक्षित रख सकते हैं।