
भीषण गर्मी में कैसे फटाफट ठंड़ा करें कार का केबिन? अपनाएं यह तरीका
क्या है खबर?
देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। ऐसा मौसम लोगों के लिए कार चलना भी मुश्किल बना रहा है।
भले ही कार में एयरकंडीशन (AC) की सुविधा हो, लेकिन यह भी भट्टी की तरह तप चुके केबिन को फटाफट ठंड़ा नहीं कर पाता, जिससे गाड़ी में बैठना किसी चुनाैती से कम नहीं लगता।
आज हम आपको ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनका उपयोग कर आप 2 मिनट में केबिन को ठंड़ा कर सकते हैं।
सामान्य तरीका
सामान्य तरीके से लगता है ज्यादा समय
आपकी कार धूप में खड़ी हुई तो कुछ ही देर में इसका केबिन आग का गोला बन जाएगा।
जानकारों के अनुसार, बाहरी वातावरण की तुलना में गाड़ी के केबिन का तापमान 5-10 डिग्री ज्यादा होता है।
ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि AC चलाते ही केबिन कूल-कूल हो जाएगा तो आपका सोचना गलत है।
सामान्य तरीके से AC ऑन करने के बाद केबिन ठंड़ा होने में 10-15 मिनट लगते हैं और इतनी देर आप बेहाल हो सकते हैं।
उपाय
यह तरीका अपनाएं
गाड़ी को फटाफट ठंड़ा करने के लिए चारों खिड़कियों के शीशों को नीचे कर फैन को फुल स्पीड पर चालू कर दें।
एयर सर्कुलेशन बटन को बंद करना भी जरूरी है, जिससे बाहर की हवा अंदर आ सके। इसके साथ ही एयर पॉजिशन को बदलकर चेहरे और पैरों की तरफ कर दें।
यह सब करने के 2 मिनट बाद शीशों को बंद कर AC और एयर सर्कुलेशन को ऑन कर दें। इसके बाद केबिन ठंड़ा होने में समय नहीं लगाएगा।