वित्त वर्ष 2024 में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री पहुंची 90,000 के पार, कौन-सी कंपनी सबसे आगे?
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है। वित्त वर्ष 2024 में EVs की 90,996 बिक्री ने नई ऊंचाई हासिल करते हुए इसे साबित भी कर दिया है। यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023 में 82,105 रहा था। साथ ही कुल कार बिक्री में इनकी बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2023 की 1.3 फीसदी की तुलना में बढ़कर 2.3 फीसदी हो गया है। इस दौरान टाटा मोटर्स 64,217 इलेक्ट्रिक कार बिक्री के साथ शीर्ष स्थान पर बरकरार रही है।
दूसरे स्थान पर रही MG मोटर्स ने इतनी EVs बेचीं
पिछले वित्त वर्ष में MG मोटर्स ने सालाना आधार पर 155.19 फीसदी की बढ़त के साथ लगभग 11,611 EVs की बिक्री दर्ज करते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा किया है। तीसरे पायदान पर रही महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी एकमात्र इलेक्ट्रिक कार XUV400 की 6,071 गाड़ियां बेचकर 1151.75 फीसदी की उच्चतम वृद्धि दर्ज की। इसके अलावा चौथे नंबर की सिट्रॉन इस दौरान 2,032 इलेक्ट्रिक कारें बेचने में कामयाब रही, जो वित्त वर्ष 2023 की तुलना में 872.25 फीसदी ज्यादा है।
इन कंपनियों की EV बिक्री में भी हुआ इजाफा
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई इलेक्ट्रिक कार बिक्री में पांचवें पायदान पर रही है, जिसने वित्त वर्ष 2023 में बेची 799 इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में पिछले वित्त वर्ष में 1,829 की बिक्री की है। छठे स्थान पर रहने वाली चीनी कंपनी BYD 1,774 EVs बेचने में सफल रही, जबकि BMW 1,420 गाड़ियां बेचकर सातवें स्थान पर पहुंच गई। इसी प्रकार वोल्वो (596), मर्सिडीज-बेंज (562) और किआ मोटर्स (429) क्रमश: आठवें, नौंवे और दसवें पायदान पर रही।