टाटा स्टॉक खत्म करने के लिए गाड़ियों पर दे रही बंपर छूट, जानिए कितनी होगी बचत
टाटा मोटर्स फरवरी में अपनी गाड़ियों पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। इस ऑफर का लाभ नकद छूट और एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस के रूप में उठा सकते हैं। टाटा सफारी के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के टॉप-स्पेक ADAS से लैस वेरिएंट पर 75,000 रुपये की नकद छूट और 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस पा सकते हैं। गाड़ी के निचले बिना ADAS वाले वेरिएंट कुल 75,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं।
टाटा हैरियर पर इतना मिलेगा फायदा
टाटा हैरियर के पुराने मॉडल का स्टॉक खत्म करने के लिए कंपनी इस महीने 1.25 लाख रुपये तक का फायदा दे रही है। हैरियर फेसलिफ्ट पर इस महीने किसी तरह की छूट नहीं है। इसी प्रकार, टाटा टियागो के 2023 मॉडल पर 75,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा, जबकि 2024 मॉडल पर यह 40,000 रुपये तक रह जाता है। टाटा टिगोर के 2023 और 2024 दोनों मॉडल्स पर क्रमशः 75,000 रुपये और 40,000 रुपये तक की छूट है।
नेक्सन के पुराने मॉडल पर कर सकते हैं इतनी बचत
टाटा नेक्सन के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर भी इस महीने शानदार छूट मिलेगी। नेक्सन के पेट्रोल-MT वेरिएंट पर 40,000 रुपये की नकद छूट है, जबकि AMT वेरिएंट पर यह 20,000 रुपये है। दोनों वेरिएंट पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस भी है। टाटा अल्ट्रोज के 2023 मॉडल पर 35,000 रुपये की नकद छूट मिलेगी, जबकि 2024 मॉडल्स पर 15,000 रुपये है। दोनों पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस भी पा सकते हैं।