टाटा ने पिछले महीने सबसे ज्यादा बेची पंच, जानिए कंपनी के दूसरे मॉडल कितने बिके
टाटा मोटर्स ने पिछले महीने अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज करते हुए 53,635 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है। अब कंपनी की मॉडल के हिसाब से बिक्री आंकड़े सामने आए हैं। इसके अनुसार, जनवरी में टाटा पंच 50 प्रतिशत की सालाना बढ़त के साथ 17,978 गाड़ियों की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर रही नेक्सन को 17,182 ग्राहक मिले हैं, जिसे बिक्री में 10 प्रतिशत बढ़त मिली है।
तीसरे पायदान पर रही टाटा टियागो
कार निर्माता के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में तीसरे नंबर पर रही टाटा टियागो और इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की बिक्री जनवरी, 2023 की 9,032 की तुलना में पिछले महीने 28 प्रतिशत गिरकर 6,482 रह गई है। इसके अलावा, टाटा अल्ट्रोज की बिक्री में भी 13 प्रतिशत की सालाना गिरावट दर्ज हुई है। यह जनवरी, 2023 में बेची गई 5,675 गाड़ियों की तुलना में घटकर 4,935 रह गई। इसके अलावा, टाटा सफारी मॉडल की जनवरी में 2,893 गाड़ियां बिकी हैं।
टिगोर की बिक्री में आई गिरावट
पिछले महीने बिक्री के मामले में टाटा हैरियर ने 67 प्रतिशत की सालाना आधार पर बढ़त हासिल की है। यह जनवरी, 2023 की 1,572 की तुलना में 2,626 कार बिकी हैं। पिछले महीने टाटा टिगोर और टिगोर EV की बिक्री में भी 50 फीसदी की सालाना आधार पर भारी गिरावट देखने को मिली है। जनवरी में टिगोर को 1,539 ग्राहक मिले हैं, जबकि इसकी तुलना में पिछले साल इसी महीने में इसकी 3,106 गाड़ियां बेची गई हैं।