नवंबर में MG कारों की कैसी रही बिक्री? जानिए आंकड़े
कार निर्माता MG मोटर्स ने नवंबर की कार बिक्री में मामूली बढ़त दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने कंपनी ने 4,154 कारों की बिक्री दर्ज की है। यह पिछले साल नवंबर में बिकीं 4,079 यूनिट की तुलना में 75 यूनिट ज्यादा हैं, जो सालाना आधार पर 1.8 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। इस बिक्री में कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल ZS EV और कॉमेट की करीब 30 प्रतिशत भागीदारी रही है।
अक्टूबर में इतनी हुई थी बिक्री
अक्टूबर में कंपनी की कारों की बिक्री की बात करें तो इस दौरान 5,108 यूनिट बेची गईं, जो 2022 के इसी महीने में बिकीं 4,367 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत अधिक थी। इस बिक्री में ZS EV और कॉमेट EV की करीब 25 प्रतिशत हिस्सेदारी रही थी। सितंबर में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए सालाना आधार पर 31 फीसदी की उल्लेखनीय बढ़त बनाते हुए 5,003 कार बेची गईं, जो अक्टूबर, 2022 के दौरान 3,808 यूनिट थीं।
कंपनी देशभर में स्थापित करेगी चार्जिंग स्टेशन
MG मोटर इंडिया ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की दिग्गज कंपनी चार्ज जोन के साथ साझेदारी की है। कंपनी का दावा है कि उसने अब तक देशभर में 12,000 चार्जर का नेटवर्क स्थापित कर लिया है। दोनों कंपनियाें ने आने वाले महीनों में हाईवे, शहरों और MG डीलरशिप सहित अन्य स्थानों पर EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई है। बता दें, MG मोटर इंडिया में JSW ग्रुप ने 35 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है।