
MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट पहली बार टेस्टिंग के दौरान नजर, होंगे ये बदलाव
क्या है खबर?
कार निर्माता MG मोटर्स भारत में लोकप्रिय SUV ग्लॉस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
भारी आवरण से ढकी होने के बावजूद गाड़ी के अधिकांश बॉडी पैनल में बदलाव नजर आया। इससे पता चलता है कि नई MG ग्लॉस्टर नए डिजाइन और लुक के साथ आएगी।
बता दें, मौजूदा मॉडल भारत में 2020 से बिक्री पर है, जिसे 2022 में अपडेट किया गया था।
फीचर्स
इस सुविधाओं से लैस होगी नई ग्लॉस्टर
आगामी MG ग्लॉस्टर की ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि 3-पंक्ति SUV में नए बंपर, नई टेललाइट्स और रिपोजिशन रिफ्लेक्टर के साथ एक डिजाइन की रियर प्रोफाइल मिलेगी।
साथ ही लेटेस्ट कार में इंटीग्रेटेड हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ रूफ स्पॉइलर, वॉशर के साथ रियर वाइपर, ड्यूल एग्जॉस्ट टिप, साइड स्टेप्स, डायमंड-कट अलॉय व्हील और डोर-माउंटेड ORVMs दिए गए हैं।
बदलाव के तौर पर टेस्ट म्यूल में रूफ रेल्स नजर नहीं आई, जो मौजूदा मॉडल्स में मिलती है।
पावरट्रेन
नई ग्लॉस्टर में मिल सकता है नया इंजन
MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट में बेहतर प्रदर्शन के साथ एक नया पावरट्रेन विकल्प मिलने की संभावना है। वर्तमान में गाड़ी 2 इंजन विकल्पों- 2.0-लीटर, टर्बो डीजल और 2.0-लीटर, ट्विन-टर्बो डीजल इंजन के साथ आती है।
ट्रांसमिशन के लिए इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है।
नई ग्लॉस्टर 2024 में लॉन्च होगी और कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 38.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी। यह अपने सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडियाक से मुकाबला करेगी।