Page Loader
MG ग्लॉस्टर बनाम टोयोटा फॉर्चूनर: जानिए कौन-सी SUV है दमदार 
MG ग्लॉस्टर बनाम टोयोटा फॉर्चूनर

MG ग्लॉस्टर बनाम टोयोटा फॉर्चूनर: जानिए कौन-सी SUV है दमदार 

लेखन अविनाश
Dec 01, 2023
10:55 am

क्या है खबर?

ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी MG मोटर्स जल्द ही देश में अपनी दमदार SUV MG ग्लॉस्टर को फेसलिफ्ट वेरिएंट में पेश करने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी के प्रोडक्शन वर्जन को पहली बार देश में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। देश में इस गाड़ी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा, जो अपनी दमदार लुक के कारण लोगों को काफी पसंद आती है। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।

लुक

कैसा है दोनों गाड़ियों का लुक? 

नए MG ग्लॉस्टर को नए फ्रंट बंपर, टेललाइट्स और रिपोज़िशन रिफ्लेक्टर सहित एक नया रियर प्रोफाइल दिया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ रूफ स्पॉइलर, रियर वाइपर, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स, साइड स्टेप्स, डायमंड-कट अलॉय व्हील और डोर-माउंटेड ORVMs जैसे फीचर्स शामिल होंगे। टोयोटा फॉर्च्यूनर में नया ब्लैक आउट टच मिला है, जिसमें फ्रंट ग्रिल, फ्रंट बंपर, रियर-व्यू मिरर, LED हेडलाइट्स और रियर में LED टेललैंप के बीच इंटरकनेक्टिंग स्ट्रिप पर ब्लैक-आउट फिनिश देखा जा सकता है।

इंजन

किस गाड़ी में है पावरफुल इंजन? 

अनुमान है कि MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट में बेहतर प्रदर्शन के लिए अपडेटेड पावरट्रेन पेशकश की जाएगी। वर्तमान में इस गाड़ी में 2.0-लीटर टर्बो-डीजल और एक 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए इन इंजनों को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2.4 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया है, जो 3,400 rpm पर 150PS की पावर और 1,600 se 2,000rpm पर 400Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

फीचर्स

दोनों SUVs में मिलते हैं ये फीचर्स 

टोयोटा फॉर्च्यूनर के केबिन में प्रीमियम ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ 7-सीटर केबिन, ब्लूटूथ, एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंट्रूमेंटल कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। MG ग्लॉस्टर भारत में 6 और 7 सीटों के दो मॉडल विकल्प में मौजूद है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, पहले से बड़ा HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और ADAS के साथ अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिये गए हैं। सुरक्षा के लिए इनमें कई एयरबैग और ABS हैं।

कीमत

कौन-सी गाड़ी है बेहतर? 

MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट की कीमत इसके मौजूदा मॉडल से अधिक होगी। वर्तमान में यह 31.99 लाख रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। इसके 7-सीटर सैवी के टॉप वेरिएंट की कीमत 40.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। दूसरी तरफ नई टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर 4X4 ड्राइव वेरिएंट की कीमत 42.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ये दोनों ही D-सेगमेंट की दमदार SUVs हैं। हालांकि, कम कीमत के कारण हमारा वोट MG ग्लॉस्टर को जाता है।

पोल

आपको इनमें से कौन-सी गाड़ी पसंद है?