बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ आती हैं MG एस्टर सहित ये गाड़ियां, मनोरंजन होता है दोगुना
यात्रा के दौरान मनोरंजन का मजा तब दोगुना हो जाता है, जब गाड़ी में एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन हो। यह कार के महत्वपूर्ण हिस्सों में से है। यह ड्राइविंग के दौरान मनोरंजन के साथ-साथ महत्वपूर्ण जानकारी चालक को देता है। वर्तमान में कई कंपनियां गाड़ियों में बड़ी स्क्रीन की पेशकश कर रही हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी ऐसी गाड़ी की तलाश कर रहे हैं, जिसमें बड़ी स्क्रीन हो तो हम आपके लिए कुछ विकल्पों की जानकारी लाए हैं।
MG एस्टर: कीमत 10.80 लाख रुपये
MG मोटर्स की एस्टर SUV एक दमदार फीचर वाली गाड़ी है। इसमें मनोरंजन के लिए 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। इस गाड़ी को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है, जो 108hp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, 6-वे-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, केबिन एयर फिल्टर, रियर AC वेंट, टिल्ट स्टीयरिंग व्हील और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs भी हैं।
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस: कीमत 9.99 लाख रुपये
अक्टूबर महीने में सिट्रॉन ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV C3 एयरक्रॉस को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। मनोरंजन के लिए लिए इसमें 10.2 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम है, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड प्योरटेक 82 पेट्रोल इंजन है, जो 81bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें एयर कंडीशनिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि की सुविधा है।
हुंडई i20: कीमत 6.99 लाख रुपये
हुंडई i20 के एस्टा वर्जन में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें 1.2-लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें हैलोजन हेडलैंप, बॉडी के रंग के दरवाजों के हैंडल, 14 इंच के स्टील व्हील्स, ORVMs, फ्रंट सीट पर एडजस्टेबल हेड रेस्ट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम और मैपलैंप की सुविधा है। सुरक्षा के लिए इस वेरिएंट में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
टाटा नेक्सन: कीमत 8.10 लाख रुपये से शुरू
टाटा नेक्सन के क्रिएटिव से सभी ऊपर वेरिएंट में 10-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इस गाड़ी के फ्रंट फेसिया में LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्प्लिट LED हेडलैंप जोड़े गए हैं। इसके अलावा गाड़ी में नया बंपर, नए अलॉय व्हील और पीछे की तरफ Y-पैटर्न वाले LED टेललैंप मिलते हैं। नेक्सन 5-सीटर केबिन के साथ आती है और टाटा की बेहद लोकप्रिय गाड़ी है। यह गाड़ी 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के विकल्प में आती है।
किआ सेल्टोस: कीमत 11 लाख रुपये
किआ सेल्टोस के HTX+ से सभी ऊपर वाले वेरिएंट में 10.2-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 113bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस गाड़ी में बड़ी ग्रिल, LED DRLs, फॉगलाइट हाउसिंग के साथ नए डिजाइन का बंपर और नए मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं। इसमें 5-सीटर केबिन और दिया गया है और यह गाड़ी कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में शामिल है।