
टाटा पंच SUV में मिलेंगे 3 नए वेरिएंट, जानिए कितनी हैं कीमत
क्या है खबर?
कार निर्माता टाटा मोटर्स ने अपनी पंच SUV में 3 नए वेरिएंट जोड़े हैं। इनमें क्रिएटिव MT, क्रिएटिव फ्लैगशिप MT और क्रिएटिव AMT वेरिएंट शामिल हैं।
साथ ही टाटा पंच के लाइनअप से 8 वेरिएंट- कैमो एडवेंचर MT, कैमो एडवेंचर रिदम MT, कैमो एडवेंचर AMT, कैमो एक्म्प्लिश्ड MT, कैमो एडवेंचर रिदम AMT वेरिएंट नहीं मिलेंगे।
इसके अलावा, कैमो एक्म्प्लिश्ड डैजल MT, कैमो एक्म्प्लिश्ड AMT, कैमो एक्म्प्लिश्ड डैजल AMT, क्रिएटिव ड्यूल-टोन और क्रिएटिव फ्लैगशिप MT ड्यूल-टोन वेरिएंट में उपलब्ध नहीं है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है टाटा पंच
टाटा पंच को अल्फा-ARC प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसमें टाटा ब्रांड की "ह्यूमैनिटी लाइन" ग्रिल, LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और आकर्षक बंपर मिलता है।
कार में पीछे रैप-अराउंड टेललाइट्स, विंडो वाइपर और स्कल्प्टेड टेलगेट को जोड़ा गया है। साथ ही केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो और रियर पार्किंग सेंसर की सुविधा है।
गाड़ी में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्रूज कंट्रोल की सुविधा मिलती है।
कीमत
इतनी है पंच के नए वेरिएंट्स की कीमतें
पंच 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 84bhp की पावर और 113Nm टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है। इसका CNG वेरिएंट में इंजन 76bhp और 97Nm टॉर्क देता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है।
पंच के क्रिएटिव MT, क्रिएटिव फ्लैगशिप MT और क्रिएटिव AMT वेरिएंट की कीमत क्रमश: 8.85 लाख रुपये, 9.60 लाख रुपये और 9.45 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।