इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए निसान और होंडा ने मिलाया हाथ, जानिए क्या है इनका लक्ष्य
जापानी कार निर्माता निसान और होंडा ने इलेक्ट्रिक वाहन विकसित करने के लिए आज (15 मार्च) को साझेदारी की घोषणा की है। इसके तहत दाेनों कपनियां इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में संसाधनों को एकत्रित करने के लिए EV और ऑटो इंटेलिजेंस तकनीक विकसित करने पर मिलकर काम करेंगी। निसान और होंडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने कहा कि उनका समझौता गैर-बाध्यकारी है। बता दें, दोनों कंपनियां ICE मॉडल्स पर ध्यान देने के कारण अभी तक EV बाजार में पिछड़ी हुई हैं।
लागत कम करने की दिशा में करेंगी काम
इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर चल रहे वैश्विक बदलाव को देखते हुए निसान होंडा के साथ एक सामान्य EV पावरट्रेन अपनाने पर विचार कर रही है। इसके तहत दोनों वाहन निर्माता एक साझा EV प्लेटफॉर्म खरीदने, डिजाइन और विकसित करने के लिए टीम बना रही हैं। इसका अंतिम लक्ष्य EV लागत को कम करने के साथ BYD सहित अन्य चीनी कंपनियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना है, जो कंपोनेंट्स की इन-हाउस सोर्सिंग से फायदा उठा रही हैं।
भारत में EV लाने की भी है तैयारी
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बावजूद निसान और होंडा ने अभी तक यहां एक भी इलेक्ट्रिक कार नहीं उतारी है। हालांकि, होंडा ने पहले घोषणा की थी कि वह अपने प्रोजेक्ट 'ACE' के साथ अपने भारतीय व्यवसाय को इलेक्ट्रिक वाहनों के केंद्र में बदल देगी। होंडा एलिवेट आधारित EV को भी इसका हिस्सा है, जिसके लगभग 2 साल बाद लॉन्च होने की उम्मीद है। दूसरी तरफ, निसान भारतीय बाजार में एक किफायती इलेक्ट्रिक हैचबैक उतारेगी।