टाटा कर्व में मिलेगा फेसलिफ्ट मॉडल्स जैसा इंफोटेनमेंट सिस्टम, जानिए कैसे होंगे फीचर
टाटा मोटर्स की SUV-कूपे कर्व की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार हो रहा है और यह इस साल के अंत तक दस्तक दे सकती है। इसे हाल ही में भारत मोबिलिटी एक्सपो में प्रोडक्शन स्पेक अवतार में प्रदर्शित किया गया था। अब टाटा कर्व के इंटीरियर की नई जानकारी मिली है, जिसमें इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के बारे में पता चला है। यह टाटा हैरियर, सफारी और नेक्सन EV के फेसलिफ्ट मॉडल्स जैसी 12.3-इंच की यूनिट होने की उम्मीद है।
इन सुविधाओं से लैस होगी कर्व
टाटा कर्व में बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और एक पैनोरमिक सनरूफ भी होगी। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में 6-एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम जैसी अन्य सुरक्षा सुविधाओं के साथ ADAS मिलने की उम्मीद है। डिजाइन की बात करें, तो इसमें DRL के साथ स्लीक LED बार, फ्रंट बंपर पर स्प्लिट LED हेडलैंप, पीछे ढलानदार कूपे जैसी छत और शार्प एंगल वाला रियर ग्लास होगा।
पहले आएगी इलेक्ट्रिक कर्व
कर्व को पहले इलेक्ट्रिक वर्जन में उतारा जाएगा, जिसके बाद ICE मॉडल आएगा। ICE मॉडल में 1.2-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 1.5-लीटर, डीजल इंजन मिल सकता है। इलेक्ट्रिक कर्व के पावरट्रेन और बैटरी पैक का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि यह 500 किलाेमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। कर्व EV की कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास रहेगी, जबकि ICE मॉडल की 11 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।