विनफास्ट भारत में उतारेगी प्रीमियम SUVs, सरकार की नई EV नीति को सराहा
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में सरकार की ओर से पेश की गई नई नीति का वियतनाम की कंपनी विनफास्ट ने सराहना की है। दरअसल, नई नीति के तहत सरकार कुछ इलेक्ट्रिक कारों पर आयात शुल्क में छूट देगी। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने कहा कि सरकार के इस कदम से कंपनी को कम कीमत पर भारतीय बाजार में प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) पेश करने में मदद मिलेगी।
कंपनी ने कही यह बात
विनफास्ट के CEO फाम सान्ह चाऊ ने कहा, "हम भारत सरकार की नई EV योजना को बहुत महत्व देते हैं। इसका उद्देश्य निवेश को बढ़ावा देना, दक्षता और कौशल बढ़ाना और एक मजबूत सप्लाई चेन स्थापित करना है।" चाऊ ने कहा, "भारत में दीर्घकालिक विकास प्रतिबद्धता के साथ, हमने 500 मिलियन डॉलर (करीब 4,150 करोड़ रुपये) के निवेश का वादा किया है, जिसमें तमिलनाडु में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण प्लांट शामिल है।"
नई नीति में यह रखीं हैं शर्तें
भारत सरकार नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत कुछ इलेक्ट्रिक कारों पर आयात शुल्क को 5 साल के लिए मौजूदा 70-100 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी तक करेगी। हालांकि, इसकी पात्रता के लिए विदेशी कंपनियों को कम से कम 4,150 करोड़ रुपये का निवेश करना होगा। इसके साथ ही 3 साल के भीतर भारत में प्लांट स्थापित करना होगा। विनफास्ट सरकार की इस नीति का फायदा उठाने की दिशा में ही काम कर रही है।