सिट्रॉन ने भारत से eC3 इलेक्ट्रिक कार का शुरू किया निर्यात, भेजी 500 गाड़ियां
सिट्रॉन भारत से अंतरराष्ट्रीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों का निर्यात करने वाली पहली बहुराष्ट्रीय कार निर्माता कंपनी बन गई है। हाल ही में फ्रांसीसी वाहन निर्माता ने तमिलनाडु के कामराजार पोर्ट से इंडोनेशिया के लिए 500 मेड इन इंडिया eC3 इलेक्ट्रिक कारें भेजी हैं। बता दें, स्टेलेंटिस के स्वामित्व वाली सिट्रॉन ने पिछले साल आसियान और अफ्रीकी बाजारों में सिट्रॉन C3 का निर्यात किया था। स्टेलंटिस के दूसरे ब्रांड जीप की गाड़ी भी भारत से जापान निर्यात की जाती हैं।
दूसरे बाजारों में भी निर्यात की योजना
स्टेलेंटिस ने कहा, "सिट्रॉन यह उपलब्धि (EV निर्यात) हासिल करने वाली भारत में पहली बहुराष्ट्रीय कंपनी होगी। हमारे पास नेपाल और भूटान सहित कुछ अन्य बाजारों में भी पहुंचने की योजनाएं हैं।" पिछले महीने सिट्रॉन ने भारत में ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी को अपनी eC3 की 4,000 गाड़ियां आपूर्ति करने की घोषणा की थी। इस दौरान बेंगलुरु में ब्लूस्मार्ट के EV चार्जिंग सुपरहब से 125 सिट्रॉन eC3 को हरी झंडी दिखाई गई थी।
सिंगल चार्ज में देगी 320 किलोमीटर की रेंज
सिट्रॉन eC3 में 29.2kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसकी मदद से यह कार एक बार चार्ज करने पर 320 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। साथ ही इसे साधारण चार्जर से चार्ज करने में 10 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा, जबकि DC फास्ट चार्जर की मदद से इसे 57 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। इस इलेक्ट्रिक कार की भारतीय बाजार में कीमत 12.9-13.50 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।