सिट्रॉन eC3 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रॉन अपनी C3 हैचबैक को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे सिट्रॉन eC3 नाम दिया है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को दो ट्रिम्स- लाइव और फील में उतारा गया है। इसमें नॉन-रिमूवल बैटरी पैक का उपयोग किया गया है और यह सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। यात्रियों के मनोरंजन के लिए इस गाड़ी में 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है।
कैसा है सिट्रॉन eC3 का लुक?
सिट्रॉन eC3 इलेक्ट्रिक कार में मस्कुलर बोनट, क्रोम ग्रिल, स्प्लिट-स्टाइल हेडलाइट्स और चौड़ा एयर वेंट दिया गया है। देखने में यह काफी हद तक मौजूदा C3 जैसी लगती है। हालांकि, इसमें नए फ्रंट व्हील दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक B-पिलर्स, ORVM, एक चार्जिंग पोर्ट और स्टाइलिश अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध हैं। कार के पिछले सिरे पर नए लुक वाला विंडस्क्रीन, रैप-अराउंड LED टेललैंप्स और एक ब्लैक बम्पर भी जोड़ा गया है।
सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर चलेगी eC3 इलेक्ट्रिक
सिट्रॉन eC3 में 29.2kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसकी मदद से यह कार एक बार चार्ज करने पर 320 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। यह पावरट्रेन 57PS पावर और 143Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इसे साधारण चार्जर से चार्ज करने में 10 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा। वहीं DC फास्ट चार्जर की मदद से इसे 57 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा।
C3 इलेक्ट्रिक के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो C3 इलेक्ट्रिक में 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें ऑटो एयर कंडीशनिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि की भी सुविधा है। इसके केबिन में अच्छा स्पेस मिलेगा, खासकर पीछे बैठे पैसेंजर्स को आरामदायक महसूस कराने को बड़ा लेगरूम दिया गया है। यह गाड़ी ऑल-ब्लैक और डुअल-टोन (ब्लैक एंड ऑरेंज) जैसी इंटीरियर कलर थीम के साथ दस्तक दी है।
क्या हैं C3 इलेक्ट्रिक की कीमत?
भारतीय बाजार में सिट्रॉन eC3 के लाइव ट्रिम को 11.50 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके टॉप फील मॉडल की कीमत 12.43 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) है।
C3 हैचबैक के अपडेटेड मॉडल पर भी चल रहा काम
भारतीय बाजार में C3 के सफल लॉन्च के बाद कंपनी अब इस हैचबैक के 2023 वेरिएंट पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे कई नए फीचर्स के साथ पेश करने के लिए तैयार है। कंपनी इसके डिजाइन को अपडेट करने वाली है। हालांकि, पुराने मॉडल की तरह ही इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इस हैचबैक को रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 15-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ लाया जाएगा।