सिट्रॉन की मेड इन इंडिया C3 ने जीता '2023 वर्ल्ड अर्बन कार' का खिताब
भारत में निर्मित सिट्रॉन C3 कार ने 19वें वर्ल्ड कार अवाॅर्ड में '2023 वर्ल्ड अर्बन कार' का खिताब अपने नाम किया है। 2023 न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो के उद्घाटन अवसर पर इसकी घोषणा की गई, जिसमें 32 देशों के 100 से अधिक पत्रकारों ने वोट किए। C3 का अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस, दमदार बोनट और हाई ड्राइविंग पोजीशन इसे सबसे अलग बनाता है। आरामदायक ड्राइविंग के साथ इसके आकर्षक डिजाइन और लेटेस्ट फीचर की पत्रकारों ने प्रशंसा की है।
2 इंजन विकल्प में आती है सिट्रॉन C3
सिट्रॉन की यह कार CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह 2 इंजन विकल्पों के साथ आती है, जिसमें एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 5,750rpm पर 81bhp की पावर और 3,750rpm पर 115Nm का अधिकतम टाॅर्क पैदा करता है। इसका दूसरा 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल पाटवट्रेन दिया है, जो 5,500rpm पर 108bhp की पावर और 1,750rpm पर 190Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसकी शुरुआती कीमत 6.16 लाख (एक्स-शोरूम) है।