सिट्रान C3 का नया शाइन वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 7.60 लाख रुपये
सिट्रॉन इंडिया ने अपनी C3 का नया टॉप-एंड वेरिएंट शाइन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 7.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। सिट्रॉन ने इसे डुअल-टोन पेंट स्कीम में भी पेश किया है। शाइन वेरिएंट में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल रियरव्यू मिरर, रियर पार्किंग कैमरा, डे/नाइट IRVM, डायमंड-कट अलॉय व्हील, फ्रंट फॉग लैंप, रियर स्किड प्लेट, रियर वाइपर और रियर डिफॉगर दिए हैं। नई सिट्रॉन C3 इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर से लैस है।
सिट्रॉन शाइन में दिया है नया माय सिट्राॅन कनेक्ट एप्लिकेशन
सिट्रॉन ने C3 को BS6 फेज-II मानकों के अनुरूप अपडेट किया है। इसका 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 80bhp की पावर और 115Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दूसरा इंजन 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड 108bhp की पावर और 190Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा है। इसमें एक नया माय सिट्राॅन कनेक्ट एप्लिकेशन भी दिया है, जो 35 कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ आता है।