Page Loader
सिट्रॉन मिड-साइज SUV से 27 अप्रैल को उठेगा पर्दा, ये होगी खासियत 
सिट्रॉन की नई मिड-साइज SUV को C3 एयरक्रॉस नाम दिया जा सकता है (तस्वीर:ट्विटर@CitroenIndia)

सिट्रॉन मिड-साइज SUV से 27 अप्रैल को उठेगा पर्दा, ये होगी खासियत 

Apr 10, 2023
03:35 pm

क्या है खबर?

ऑटो कंपनी सिट्रॉन अपनी अपकमिंग SUV मॉडल से 27 अप्रैल को वर्ल्ड प्रीमियर में पर्दा उठाने जा रही है। कंपनी ने इस मॉडल के नाम का खुलासा नहीं किया है। सिट्रॉन C3 पर आधारित होने के कारण इसे सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस नाम दिया जा सकता है। स्पाई तस्वीरों के अनुसार, इस मॉडल में LED DRLs और हेडलाइट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल होगी। इसमें अधिक लंबाई के साथ अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस और बड़ा व्हील आर्च मिलने की उम्मीद है।

फीचर 

C3 हैचबैक से शानदार होगा केबिन का इंटीरियर 

सिट्रॉन के नए मॉडल के केबिन में पहले से शानदार इंटीरियर दिया जा सकता है, जिसमें 10 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जिंग और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर होंगे। C3 हैचबैक के समान ही इसे दो पेट्रोल पावरट्रेन के विकल्प में पेश किया जा सकता है, हालांकि इसमें कुछ ट्यूनिंग बदलाव हो सकते हैं। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलने की भी उम्मीद है। इसकी कीमत C3 हैचबैक से अधिक 10-15 लाख रुपए के बीच हो सकती है।