Page Loader
सिट्रॉन ला रही C3X क्रॉसओवर कार, मिलेगा कूपे-सेडान स्टाइल 
सिट्रॉन C3X क्रॉसओवर का फ्रंट लुक C3 एयरक्रॉस SUV से मिलता-जुलता होगा

सिट्रॉन ला रही C3X क्रॉसओवर कार, मिलेगा कूपे-सेडान स्टाइल 

Oct 30, 2023
11:01 am

क्या है खबर?

कार निर्माता सिट्रॉन भारतीय बाजार में अपनी पांचवीं गाड़ी C3X क्रॉसओवर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। यह मॉडल क्रॉसओवर स्टाइल के साथ एक हाई-राइडिंग सेडान होने की संभावना है और अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके बोनट, फ्रंट फेंडर और सामने के दरवाजे में सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस SUV की भी झलक मिलेगी, जबकि पिछले दरवाजे से लेकर टेल सेक्शन अगल डिजाइन में होगा।

फीचर 

इन सुविधाओं के साथ आएगी क्रॉसओवर 

आगामी सिट्रॉन C3X के टेस्ट म्यूल को हैलोजन हेडलैंप और 16-इंच स्टील व्हील के साथ देखा गया है, जो एक बेस वेरिएंट होने की संभावना है। लेटेस्ट कार में फ्रंट फेंडर-माउंटेड इंटीकेटर, नए LED टेललाइट्स, रियर बम्पर-माउंटेड नंबर प्लेट रिसेस और सामने नया DRLs क्लस्टर दिखाई देता है। इसका केबिन 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, ड्यूल एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, TPMS, रिमोट कीलेस एंट्री जैसी सुविधाओं से लैस होने की उम्मीद है।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा C3X का पावरट्रेन 

C3X क्रॉसओवर में 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो 109bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल यूनिट स्टैंडर्ड के रूप में उपलब्ध होने की संभावना है, जबकि एक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प भी मिल सकता है। C3X कूपे-सेडान स्टाइल में लगभग 4.3-4.4 मीटर लंबी होनी चाहिए। इसे अगले साल शुरुआती 8 लाख रुपये कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।