Page Loader
टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट बनाम नई सिट्रॉन eC3: तुलना से समझिये कौन-सी गाड़ी है बेहतर 
टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट बनाम नई सिट्रोन eC3

टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट बनाम नई सिट्रॉन eC3: तुलना से समझिये कौन-सी गाड़ी है बेहतर 

लेखन अविनाश
Oct 18, 2023
06:30 pm

क्या है खबर?

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रॉन अपनी C3 इलेक्ट्रिक हैचबैक को नए वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले साल 2024 सिट्रॉन eC3 लॉन्च करेगी। लुक के मामले में यह मौजूदा मॉडल से काफी लगत है। यह सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। देश में इस गाड़ी का मुकाबला टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट से होगा। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बेहतर है।

लुक

कैसा है दोनों गाड़ियों का लुक? 

टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट का लुक कंपनी की कर्व SUV के समान है। बेहतर ऐरोडायनेमिक्स के लिए कंपनी ने इसे नया बंपर और मस्कुलर हुड से अपडेट किया है। सामने की तरफ इस इलेक्ट्रिक कार में क्लोज्ड ग्रिल दी गई है। 2024 सिट्रॉन eC3 इलेक्ट्रिक कार में मस्कुलर बोनट, क्रोम ग्रिल, स्प्लिट-स्टाइल हेडलाइट्स और चौड़ा एयर वेंट दिया गया है। देखने में यह काफी हद तक मौजूदा C3 जैसी लगती है। हालांकि, इसमें नए फ्रंट व्हील दिए गए हैं।

पावरट्रेन

टाटा नेक्सन EV में है पावरफुल पावरट्रेन

टाटा नेक्सन के पावरट्रेन को अपडेट किया गया है। इसमें 40.5kWh की बैटरी के साथ दूसरे जनरेशन का इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ा गया है। यह कार 128.7bhp की पावर और 245Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। सिट्रॉन eC3 में 29.2kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसकी मदद से यह कार एक बार चार्ज करने पर 320 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। यह पावरट्रेन 57PS पावर और 143Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

फीचर्स

दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों में हैं ये फीचर्स

टाटा नेक्सन.ev इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट के केबिन में नया डैशबोर्ड डिजाइन, सेंटर कंसोल और नए लोगो के साथ 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। मौजूदा नेक्सन EV में 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील की सुविधा है। C3 इलेक्ट्रिक में 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें ऑटो एयर कंडीशनिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि की भी सुविधा है। इसके केबिन में अच्छा स्पेस मिलेगा।

कीमत

कौन-सी गाड़ी है बेहतर? 

भारत में टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट की शरुआती कीमत 14.74 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 19.49 लाख रुपये है। दूसरी तरफ 2024 सिट्रोन eC3 की कीमत और उपलब्धता कि जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी, हालांकि अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। 2024 सिट्रोन eC3 एक दमदार गाड़ी है, लेकिन बेहतर लुक और पावरफुल इंजन के कारण हमारा वोट टाटा नेक्सन EV को जाता है।