
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस पर नवंबर में पा सकते हैं जबरदस्त छूट, मिलेगा हजारों का फायदा
क्या है खबर?
दिवाली से पहले कार निर्माता सिट्रॉन ने नवंबर के लिए C3 एयरक्रॉस पर छूट की पेशकश का खुलासा कर दिया है।
ग्राहक इस गाड़ी पर 90,000 रुपये तक की नकद छूट या 1 लाख रुपये तक के विभिन्न बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं।
कंपनी की ओर से दिए जा रहे बेनिफिट में 35,000 रुपये की नकद छूट, 25,000 रुपये की 5 साल के लिए एक्सटेंडेड वारंटी और 45,000 रुपये के 5 साल का वार्षिक रखरखाव अनुबंध कर सकते हैं।
लॉन्चिंग
इसी महीने लॉन्च हुई थी C3 एयरक्रॉस
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस को इसी महीने की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।
इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ बंपर-माउंटेड हेडलाइट्स, सिट्रॉन बैजिंग के साथ एक स्लीक ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और क्रोम सराउंड के साथ फॉग लाइट्स दिए गए हैं।
लेटेस्ट कार के केबिन में 10.2-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ऑल-ब्लैक और ड्यूल-टोन (ब्लैक एंड ऑरेंज) इंटीरियर कलर थीम मिलती है।
कीमत
C3 एयरक्रॉस की शुरुआती कीमत: 9.99 लाख रुपये
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस में एक 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, प्योरटेक 82 पेट्रोल इंजन (81bhp/115Nm) मिलता है, जबकि दूसरा 1.2-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, प्योरटेक 110 पेट्रोल इंजन (109bhp/190Nm) का विकल्प है।
प्योरटेक 82 में 5-स्पीड गियरबॉक्स और प्योरटेक 110 में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
इस गाड़ी को 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत पर लाॅन्च किया गया था। इसके कुछ दिन बाद ही गाड़ी पर जबरदस्त छूट दे रही है।
यह हुंडई क्रेटा और टाटा नेक्सन जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।