Page Loader
गाड़ी में ईंधन भरवाते समय ध्यान देने की जरूरत, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान 
कार में पेट्रोल डलवाते समय कुछ सावधानियां बरतकर आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गाड़ी में ईंधन भरवाते समय ध्यान देने की जरूरत, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान 

Sep 08, 2023
11:48 am

क्या है खबर?

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें काफी महंगी हैं और इस वजह से गाड़ियां चलाना काफी खर्चीला हो गया है। साथ ही पेट्रोल पंप पर हो रही धोखाधड़ी भी गाड़ी मालिकों की जेब ढीली कर रही है। इसलिए बहुत जरूरी है कि कार में ईंधन भरवाने से पहले सावधानी बरती जाए। अकसर वाहन मालिक कम पेट्रोल मिलने की शिकायतें करते हैं, लेकिन वे इसका कारण नहीं जानते। हम कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनसे आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं।

सावधानी 

जीरो देखे बिना ना डलवाएं पेट्रोल  

ईंधन कम डलने की धोखाधड़ी से बचने से सबसे पहला सबक ये है कि हमेशा पंप मशीन में जीरो देखकर ही ईंधन डलवाएं। कई बार पंप कर्मचारी आपसे पहले वाले ग्राहक को डाले गए ईंधन की मात्रा को जारी रखते हुए आपकी गाड़ी में ईंधन भर देते हैं। इसलिए पहले जीरो देख लें और गाड़ी से उतरकर इसकी पुष्टि कर लें। साथ ही इसमें यह भी देखें कि मीटर में आपका बताया गया पेट्रोल का मूल्य सेट है या नहीं।

बचाव 

राउंड फिगर में ना डलवाएं कभी पेट्रोल 

ईंधन भरते समय अगर मीटर रुक-रुक कर चल रहा है तो इससे आपको कम पेट्रोल मिलता है। इस तरह की मशीन है तो उससे पेट्रोल भरवाने से बचें। कभी भी राउंड फिगर राशि में पेट्रोल-डीजल न भरवाएं। कई पेट्रोल पंप पर मशीन को फिक्स कर दिया जाता है, जिससे कम पेट्रोल मिलता है। ईंधन डलने के बाद अटेंडेंट नोजल को ऑटो कट होने के बाद टैंक से तत्काल नहीं निकालने दें, क्योंकि पाइप में काफी पेट्रोल बचा रह जाता है।