Page Loader
कावासाकी निंजा से लेकर डुकाटी तक, ये हैं भारत की 5 सबसे तेज रफ्तार वाली बाइक्स
BMW S1000 RR को सबसे पहले 2014 में लॉन्च किया गया था ( तस्वीर: BMW)

कावासाकी निंजा से लेकर डुकाटी तक, ये हैं भारत की 5 सबसे तेज रफ्तार वाली बाइक्स

लेखन अविनाश
May 31, 2023
11:42 am

क्या है खबर?

विश्वभर में तेज रफ्तार वाली बाइक्स को खूब पसंद किया जाता है। इसे देखते हुए कई बाइक निर्माता कंपनियां अपनी तेज रफ्तार वाली दमदार बाइक्स लॉन्च कर चुकी हैं। इन बाइक्स को सुपर बाइक्स के नाम से भी जाना जाता है। ये दोपहिया वाहन कुछ सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती हैं। आज हम आपके लिए उन स्ट्रीट लीगल सुपर बाइक्स की जानकारी लेकर आए हैं जो अपनी स्पीड के लिए जानी जाती हैं।

#1

कावासाकी निंजा H2: कीमत 33.3 लाख रुपये  

तेज रफ्तार से चलने वाली बाइक्स की लिस्ट में कावासाकी निंजा H2R का नाम सबसे ऊपर आता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 392 किलोमीटर प्रति घंटा है। इंजन की बात बात करें तो कावासाकी की इस बाइक में 998cc का इनलाइन 4-सिलेंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 14,000 rpm पर 305.7 bhp की अधिकतम पावर और 12,500 rpm पर 165Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

#2

BMW S 1000 RR: कीमत 17.9 लाख रुपये  

BMW की S 1000RR एक पावरफुल बाइक है। इसमें 999cc का इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 193Hp की पावर और 113Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। यह वैकल्पिक शिफ्ट असिस्टेंट प्रो बिडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के अलावा छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जो 16.12 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें राइडिंग मोड्स प्रो, इंजन ब्रेक कंट्रोल डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल (DBC) जैसे कुछ वैकल्पिक फीचर्स भी हैं।

#3

डुकाटी पेनीगेल V4: कीमत 27 लाख रुपये से शुरू

डुकाटी पैनिगेल V4 इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है। इसमें BS6 मानक वाला 1,103cc V4 डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल इंजन दिया गया है। इस बाइक की टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा है। फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉर्नेरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, बाई-डाइरेक्शनल क्विक-शिफ्टर, पावर लॉन्च, इंजन ब्रेक कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन दिए गए हैं। ट्रैक पर चलाने के लिए बाइक में दो राइडिंग मोड्स मिलते हैं।

#4

सुजुकी हायाबुसा: कीमत 16.1 लाख रुपये  

सुजुकी ने भारत में इसी साल अप्रैल 2023 में सुजुकी हायाबुसा को लॉन्च कर दिया है। इसमें 1340cc का 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड वाला DOHC, इनलाइन फोर इंजन दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 310 किलोमीटर प्रति घंटा है। हायाबुसा बाइक में SDMS-α के साथ सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (SIRS) फीचर मिलता है। इसमें एक्टिव स्पीड लिमिटर जैसा फीचर भी मिलता है, जिससे राइडर बाइक की स्पीड लिमिट को निर्धारित कर सकता है।

#5

अप्रीलिया RSV4 RF: कीमत 23.6 लाख रुपये से शुरू

अप्रिलिया RSV4 अंडर-ब्रेस्ड स्विंगआर्म RS-GP रेस बाइक से प्रेरित है। देश उपलब्ध सबसे तेज बाइक की लिस्ट में इसे पांचवा स्थान मिला है। इस बाइक की टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटे है। बाइक के एर्गोनॉमिक्स को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए फ्यूल टैंक और सीट में बदलाव किए गए हैं। इसमें 1099cc का इंजन मिलता है, जो 13,000rpm पर 217hp की अधिकतम पावर और 10,500rpm पर 125Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

न्यूजबाइट्स प्लस

क्या होते हैं स्ट्रीट लीगल वाहन? 

कार, मोटरसाइकिल या हल्के ट्रक या अन्य ऐसे वाहन जो सार्वजनिक सड़कों पर उपयोग किए जा सकते हों उन्हें स्ट्रीट लीगल गाड़ियां कहा जाता है। इन्हें चलाने के लिए प्रकाश व्यवस्था, सिग्नल लाइट, लाइसेंस और सुरक्षा उपकरणों की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे कई वाहन हैं जो सड़कों पर संचालित नहीं होते, इसलिए उन्हें सड़क-कानूनी वाहन की सभी विशेषताओं की आवश्यकता नहीं पड़ती। जैसे केवल ऑफ-रोड, रेसिंग कार और बाइक जिसका उपयोग केवल बंद रेस ट्रैक पर किया जाता है ।