
टाटा सफारी से लेकर मर्सिडीज मेबैक तक, ये लग्जरी गाड़ियां इस्तेमाल कर चुके हैं प्रधानमंत्री मोदी
क्या है खबर?
हाल ही में पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक हुई थी, जिसमें उनका काफिला करीब 20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर खड़ा रहा।
उस समय SPG जवानों के बीच प्रधानमंत्री अपनी बख्तरबंद टोयोटा लैंड क्रूजर में नजर आए। कुछ दिन पहले उनके काफिले में मर्सिडीज मेबैक शामिल हुई थी।
ऐसे में सवाल उठता है कि मोदी कितनी गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं। आइये, उनके द्वारा इस्तेमाल की गई गाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।
कार #1
महिंद्रा स्कॉर्पियो
नरेंद्र मोदी की कार लिस्ट में सबसे पहला नाम महिंद्रा स्कॉर्पियो का आता है।
मोदी इस गाड़ी को तब इस्तेमाल किया करते थे, जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। इसके अलावा 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्होंने इसका इस्तेमाल किया था।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एक 4X4 सिस्टम SUV है और इसमें 2.2 लीटर m-हॉक डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 120hp की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
कार #2
टाटा सफारी
प्रधानमंत्री मोदी के कार लिस्ट में टाटा सफारी का नाम भी आता है, जिसे वे शुरुआती दिनों में इस्तेमाल किया करते थे।
हालांकि, यह साधारण मॉडल न होकर आर्म्ड वर्जन कार है। यानी इसे धमाकों और गोलियों की मार को झेलने के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है।
कार को नेटवर्क जैमर और एक डिफ्यूजर टेक सेटअप मिला है। यह काफिला आगे बढ़ने पर किसी भी हानिकारक वस्तु का पता लगाने में सक्षम थी।
कार #3
BMW 760 Li-हाई सिक्योरिटी एडिशन
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की कार लिस्ट में BMW 7-सीरीज की 760 Li-हाई सेक्योरिटी एडिशन को शामिल किया गया था।
यह सवार को गोलियों और बम से बचा सकती है। यह 20-इंच के बुलेटप्रूफ अलॉय व्हील पर चलती है।, जिसका मतलब है कि इन्हें पंक्चर होने की स्थिति में भी आसानी से चलाया जा सकता है।
इसके अलावा इसमें एक ऑक्सीजन सप्लाई किट भी है जो रसायनिक हमले की स्थिति में जीवन रक्षक साबित हो सकती है।
कार #4
रेंज रोवर HSE
2010 में इस कार लिस्ट में रेंज रोवर HSE को शामिल किया गया। इस कार में 5-लीटर V8 इंजन से पावर मिलती है, जो 375hp की पावर पैदा करता है।
यह मॉडल भी पूरी तरह से बख्तरबंद है। यह कार मुश्किल सड़कों पर भी बड़ी आसानी से चलती है, जिसका मतलब है कि यह कार शहरों में चलने के आलवा ग्रामीण इलाकों में भी आसानी से चलने के लिए भी डिजाइन की गई है।
जानकारी
टोयोटा लैंड क्रूजर
टोयोटा लैंड क्रूजर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अत्यधिक सुरक्षा के लिए अनुकूलित बनाया गया है। लैंड क्रूजर 4.5 लीटर V8 इंजन के साथ आती है, जो 650Nm के टार्क के साथ 262hp की पावर जनरेट करता है। इसके अतिरिक्त यह कार बुलेटप्रूफ भी है।
कार #6
हाल ही में शामिल हुई है मर्सिडीज-मेबैक एस 650 गार्ड
प्रधानमंत्री मोदी के पास वर्तमान समय में आधिकारिक कार के रूप में मर्सिडीज-मेबैक एस 650 गार्ड है।
यह आलीशान कार उनके द्वारा इस्तेमाल की गई रेंज रोवर वोग सेंटिनल हाई-सिक्योरिटी एडिशन और टोयोटा लैंड क्रूजर से ज्यादा अपग्रेडेड और सुरक्षित है।
मेबैक एस 650 गार्ड में भारी अंडर-बॉडी सुरक्षा कवच दिया गया है। यह कार पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है और इसकी बॉडी के साथ-साथ खिड़कियां भी AK-47 जैसी असॉल्ट राइफल की गोलियों को झेल सकती हैं।