बुगाटी शिरॉन से फेरारी SF90, ये हैं देश में उपलब्ध 5 सबसे तेज रफ्तार वाली कारें
विश्वभर में स्पोर्ट्स गाड़ियों का जबरदस्त क्रेज है। ये पावरफुल इंजन के साथ आती हैं। जिसकी मदद से ये सड़कों पर हवा से बातें करते हुए चलती हैं। इनमें से कुछ ऐसी भी गाड़ियां हैं, जो बुलेट ट्रेन से भी तेज चलने में सक्षम हैं। आज हम आपके लिए देश में उपलब्ध ऐसी ही 5 सुपरकार्स की जानकारी लाएं हैं, जो महज कुछ ही सेकंड में 250 से 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती हैं।
बुगाटी शिरॉन: कीमत 19.21 करोड़ रुपये से शुरू
बुगाटी की शिरॉन दुनिया की सबसे पावरफुल कार मानी जाती है। इसमें 8.0-लीटर का क्वॉड-टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन लगा है, जो 1479Bhp की पावर और 1600Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार की टॉप स्पीड 490 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह महज 2.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। एक लीटर पेट्रोल में यह गाड़ी करीब 5.95 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर: कीमत 8.5 करोड़ रुपये से शुरू
लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर देश में उपलब्ध दूसरी सबसे तेज स्पीड से चलने वाली गाड़ी है। इसमें 6.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन मिलता है, जो 770hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। यह कार मात्र 2.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें चार राइडिंग मोड मिलते हैं। यह स्पोर्ट्स कार एक लीटर पेट्रोल में 4 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
फेरारी SF90: कीमत 7.50 करोड़ रुपये से शुरू
इस लिस्ट में फेरारी SF90 को तीसरा स्थान मिला है। इसमें 4.0-लीटर का पावरफुल V8 इंजन दिया गया है। इसे 7.9kWh की बैटरी पैक और 8-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह सेटअप लगभग 1000hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 340 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह महज 2.8 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। एक लीटर पेट्रोल में यह गाड़ी करीब 6 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
बेंटले कॉन्टिनेंटल GTC: कीमत 3.29 करोड़ रुपये से शुरू
बेंटले कॉन्टिनेंटल GTC एक कन्वर्टेबल कार है और इसमें 4-सीटर केबिन दिया गया है। इस गाड़ी में पावरफुल 6.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड W12 पेट्रोल इंजन उपलब्ध है, जो अधिकतम 626hp की पावर और 900Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 330 किलोमीटर/घंटा है और यह मात्र 2.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। एक लीटर पेट्रोल में यह गाड़ी करीब 8 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
पोर्शे 911: कीमत 1.82 करोड़ रुपये से शरू
पोर्शे 911 देश में उपलब्ध पांचवी सबसे तेज स्पीड से चलने वाली गाड़ी है। इसमें 3.8-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, फ्लैट-सिक्स इंजन लगा है, जो 8.47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। यह सेटअप लगभग 800hp का पावर जनरेट कर सकता है। यह गाड़ी मात्र 2.7 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इस स्पोर्ट्स कार की टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटे है।