वीर दास ने अपने विवादित वीडियो पर दी सफाई, बोले- हिंदुस्तान पर गर्व है
क्या है खबर?
कॉमेडियन और एक्टर वीर दास यूं तो अक्सर अपनी कॉमेडी को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन हाल ही में वह कुछ ऐसा बोल गए, जिसके चलते वह विवादों से घिर गए।
उनकी बयानबाजी को लेकर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाई। अपने देश विरोधी बयान के चलते अभिनेता उलझन में फंस चुके हैं। उनपर मामला दर्ज किया गया है। अब वीर दास ने इस पर अपनी सफाई पेश की है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
मामला
जानिए क्या है पूरा मामला
वीर दास इन दिनों अमेरिका में हैं। बीते दिनों उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर 'आई कम फ्रॉम टू इंडियाज' टाइटल वाला एक वीडियो अपलोड किया था। यह वीडियो वॉशिंगटन डीसी में उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस का हिस्सा था।
इस छह मिनट के वीडियो में अभिनेता ने देश के लोगों के दोहरे चरित्र पर बात की, जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी, दुष्कर्म की घटनाओं और हास्य कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई से लेकर किसान प्रदर्शन जैसे मुद्दों को अपनी कॉमेडी का हिस्सा बनाया।
वीडियो क्लिप
वीर दास की पढ़ी गई कविता के कुछ अंश
वीर दास कहते हैं, "मैं उस भारत से आता हूं.. जहां दिन में औरतों की पूजा और रात में गैंगरेप होता है। मैं उस भारत से आता हूं, जहां शाकाहारी होने पर हम गर्व महसूस करते हैं, लेकिन हम उन किसानों को कुचल देते हैं, जो सब्जियां उगाते हैं। मैं उस भारत से आता हूं.. जहां बच्चे मास्क लगाते हैं और लीडर्स बिना मास्क लगाए गले मिलते हैं।"
वीडियो के सामने आते ही लोग अभिनेता को देशद्रोही करार देने लगे।
स्पष्टीकरण
सफाई में अब वीर दास ने कही ये बात
वीर दास ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरा इरादा देश का अपमान करने का नहीं था, बल्कि यह याद दिलाने का था कि देश अपने तमाम मुद्दों के बाद भी महान है।'
उन्होंने लिखा, 'मेरे वीडियो पर विरोध जताना गलत है। मुझे अपने देश पर गर्व है और उस गर्व को मैं अन्य देशों में ले जाता हूं।'
उन्होंने अपने फैंस से अपील की है कि वे वीडियो के छोटे-छोटे एडिटेड क्लिप्स को देखकर गुमराह न हों।
शिकायत
दर्ज हुआ वीर दास पर केस
वीर दास को अब अपमानित करने वाले शब्दों के कारण विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं इस वीडियो को शेयर कर भाजपा कार्यकर्ता प्रीति गांधी ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है।
उन्होंने लिखा है, 'देश के बारे में यह बयान घिनौना और बकवास है।'
इस बयान को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट के एडवोकेट आशुतोष जे दुबे ने कॉमेडियन के खिलाफ शिकायत की, जिसकी एक कॉपी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है।
परिचय
जानिए वीर दास के बारे में
स्टैंड-अप कॉमेडी के अलावा, वीर दास को 'देली बेली', 'गो गोवा गॉन', 'शादी के साइड इफेक्ट्स', 'बदमाश कंपनी' जैसी फिल्मों में अभिनय करने के लिए भी जाना जाता है।
अपनी कॉमेडी के चलते वीर दास ने एक रिकॉर्ड भी बनाया है। 2017 में 32 देशों और छह महाद्वीपों की यात्रा कर वह वर्ल्ड टूर पर जाने वाले पहले कॉमेडियन हैं। 'द बोर्डिंग दास' टाइटिल वाला यह दौरा किसी भारतीय हास्य कलाकार का अब तक का सबसे बड़ा वर्ल्ड टूर था।